
Movies/Series Title : Zom 100: Bucket List of the Dead (2023)
Video Quality : WEBDL (Multi Quality)
Audio : Hindi (ORG), English (ORG), Japanese (ORG)
Subtitle : English
Series Season : Not Available
Series Episodes : Not Available
Platform : Netflix
Category : Action, Comedy, Fantasy
हेल्लो दोस्तों तो आज इस ब्लॉग में हम बात करेंगे Zom 100: Bucket List of the Dead मूवी के बारे में जो आई थी साल 2023 में। इस मूवी को आप हिन्दी में Netflix पर देख सकते हैं। फिल्म की शुरुआत में हमे दिखाया जाता है Akira Tendo नाम के लड़के को जो की अभी -अभी अपने पहला जॉब शुरू किया है। वो एक फिल्म कंपनी ZLM में जॉइन किया है, लेकिन ऑफिस पहुंचते ही Akira के एक्सईटमेंट पर पानी फिर जाता है जब उसे दो दिन लगातार ओवर नाइट शिफ्ट पर काम करना पड़ता है।
धीर-धीरे Akira को समझ आ जाती है की उसकी कंपनी का माहौल बहुत टाक्सिक है। ऑफिस का बॉस Kosugi अपने जूनियर को बहुत बुरी तरह ट्रीट करता है और सारा काम उन पर डाल देता है। Akira डिनर करने बाहर जाता है तो उसे वहाँ पर उसका स्कूल फ्रेंड Kencho मिल जाता है फिर वो उसे अपनी दुख शेयर करता है। फिर Kencho ने Akira को सलाह दिया की वो अपनी लाइफ अपने शर्तों पर जिए। आगे की कहानी आप इस सीरीज़ को देख कर ही जान पाएंगे।