Venom: Let There Be Carnage Release Date in India

Venom Let There Be Carnage Release Date in India axnfilms.in

हेलो फ्रेंड्स तो आज मैं बात करने वाला हूं Venom 2 यानी कि Venom: Let There Be Carnage फिल्म की रिलीज डेट के बारे में जो कि अब ऑफीशियली Delay हो गई है. जी हां इस फिल्म को फिर से एक और Delay मिला है तो चलिए जाते हैं इस फिल्म की रिलीज के डिटेल्स में और जानते हैं किस फिल्म की ऑफिशियल न्यू रिलीज डेट क्या रखी गई है.
तो फ्रेंड्स फैंस Venom 2 का बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि यह फिल्म पान्डेमिक के पहले ईयर 2020 में ही रिलीज होने वाली थी जिसकी ऑफिशियल रिलीज डेट 2 October की थी.

लेकिन बाद में कोविड-19 के वजह से इस फिल्म को Delay किया गया साल 2021 के लिए और तब फिल्म की रिलीज डेट को सेट किया गया 25 June का.

लेकिन यह कोविड-19 की लहर अब भी वैसी ही बनी हुई है जिसके वजह से मैंने आपको यह बात बिल्कुल साफ-साफ कही थी की Sony Pictures वालों के तरफ से फिल्मों को लेकर कोई भी रिस्क नहीं लिया जाएगा. यानी कि Sony Pictures अपनी फिल्मों को लेकर काफी सेफ गेम खेलेगा और जब तक थियेटर्स फिर से रिओपन नहीं हो जाएगी और फिल्में अच्छा बिजनेस नहीं करेगी तब तक Sony Pictures के तरफ से कोई भी बड़ी फिल्म को रिलीज नहीं किया जाएगा.

यह बात Tony Vinciquerra मैं खुद कंफर्म की थी जो की Sony कंपनी के चेयरमैन हैं और उनका बोला क्या शब्द किसी पत्थर की लकीरों से कम नहीं है लेकिन तब भी कुछ फैंस को उम्मीद थी कि यह फिल्म उन्हें इस साल 25 जून को देखने को मिल जाएगी.

तो यह पॉसिबिलिटी थी कि यह फिल्म 25 जून को रिलीज होगी तब तक की जब तक इस फिल्म के साथ किसी बड़ी फिल्म का क्लैश ना हो और इस दिन Universal वालों की तरफ से उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर दी गई जो फिल्म Fast 9 है और नो डाउट Sony Pictures वाले एक तो पहले ही पान्डेमिक की मार झेल रहे हैं वह लोग इतनी बड़ी फिल्म के साथ कैलश तो बिल्कुल भी नहीं करेंगे.

Sony सोनी वालों के तरफ से ऑफिशियल न्यू रिलीज डेट कंफर्म कर दी गई है Venom 2 फिल्म की जो कि अब इस साल 17 September 2021 की है. जी हां अब यह फिल्म हमें इसी साल 17 September के दिन हमें देखने मिलेगी उससे पहले बिल्कुल भी नहीं.

यानी कि फैंस को इस फिल्म की ऑफिशियल रिलीज डेट से और 3 महीने का वेट करना होगा तब जाकर वह इस फिल्म का मजा ले पाएंगे और अगर रीसेंट महीने के हिसाब से बात करें तो यह इंतजार पूरे 6 महीने का.

तो अब फिल्म Delay हुई है तो डेफिनेटली फिल्म का टीजर या फिर उसका फर्स्ट लुक टीजर भी Delay होगा. यानी जितने भी अफवाएं इसके टीज़र से रिलेटेड निकल कर आई थी वह सारी अफवाएं गलत थी.

फिलहाल तो इस फिल्म का टीजर अभी के लिए फैंस को जल्द ही देखने को नहीं मिलेगा तो आगे देखते हैं की Sony Pictures वालों के तरफ से इस फिल्म के टीजर के डेट को कब कंफर्म किया जाता है क्योंकि अगर देखा जाए तो इस साल Sony Pictures वालों की तरफ से Marvel के Universe की दो बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली है जिनमें से एक Venom 2 फिल्में है ही और इसके अलावा दिसंबर के एंड में Spider-Man No Way Home भी फिल्म रिलीज की जाएगी और इस फिल्म की रिलीज डेट 17 December को फिक्स है. आपकी क्या राय है इस फिल्म के Delay होने पर वो हमें कमेंट कर के जरूर बताइयेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *