
Movies/Series Title : Touch Your Heart (2019)
Video Quality : WEBDL (Multi Quality)
Audio : Hindi (ORG), Korean (ORG)
Subtitle : English
Series Season : One
Series Episodes : 16 Complete
Platform : MX Player
Category : Comedy, Drama, Romance
Touch Your Heart एक कोरियन सीरीज़ है जो आई थी साल 2019 में और ये एक कॉमेडी, रोमांस सीरीज़ है। इसमे कुल 16 एपिसोड हैं और हर एपिसोड लगभग 1 घंटे से ले कर 1 घंटा 10 मिनट के बीच में है। इस सीरीज़ को आप MX Player पर हिन्दी में देख सकते हैं।
सीरीज़ की शुरुआत एक फेमस एक्ट्रेस Oh Jin-shim से होती है जो आज कल ड्रग्स के केस में फंस चुकी है। उसके बाद हम दो साल के बाद का सीन देखते हैं जिसमे टीवी पर गुमनाम हो जाने वाले ऐक्टर और एक्ट्रेस के बारे में बता रहे होते हैं। Oh Jin-shim उस टीवी शो में अपना नाम देख कर उदास हो जाती है।
Oh Jin-shim एक अच्छी फिल्म में काम करना चाहती है उसके लिए वो ऑडिशन के लिए भी जाती है पर उसकी स्कैन्डल और बुरी ऐक्टिंग के कारण राइटर मना कर देती है पर फिर राइटर एक शर्त पर मान जाती है की Oh Jin-shim को लॉ फर्म में रियल लाइफ एक्सपरियन्स लेना होगा।
Oh Jin-shim का दोस्त उसे अपने कज़न Yeon Joon-kyu के लॉ फर्म में भेज देता है। Yeon Joon-kyu ये जान कर बहुत खुश हो जाता है की Oh Jin-shim उसकी फर्म जॉइन करेगी क्योंकी वो उसका बहुत बड़ा फैन है। Oh Jin-shim तैयार हो कर लेट से ऑफिस में पहुँचती है।
सब लोग उसका वेलकम करते हैं उसको Jung-rok के साथ काम करने के लिए बोला जाता है जो एक बहुत रुड इंसान था। Jung-rok उसे काम करने का रूल समझाता है, थोड़ी देर बात करने के बाद वो समझ जाता है की Oh Jin-shim कोई काम करना नहीं जानती। इसकी कहानी को आगे जाने के लिए इस सीरीज़ को पूरा देखें।
Touch Your Heart Season 1 Korean Drama Complete in Hindi Dubbed Download, Touch Your Heart Season 1 Korean Drama Complete in Hindi Dubbed Watch Online.