Top 10 Hollywood Slasher Movies in Hindi Dubbed

दोस्तों आज की इस ब्लॉग में हम कवर करने वाले हैं 10 Horror, Slasher मूवीज. Horror, Slasher मूवीज ऐसी मूवीज होती हैं जिनके अंदर खून खराब बहुत दबा के होता है. ये मूवीज आपको डराने के लिए पर्याप्त होगी.
तो इन मूवीज को कमज़ोर दिल वाले बिलकुल भी न देखे क्यों की में जो मूवीज को कवर करने वाला हूँ इसमें खून खराब दबा के है और ये सभी के सभी मूवीज Hindi Language में अवेलेबल हैं.
1. The Hills Have Eyes (2006)
दोस्तों हमारी 1st मूवी है The Hills Have Eyes. ये मूवी आयी थी सन 2006 में ये एक Horor, Thriller मूवी है. इस मूवी में कहानी दिखाई गयी है एक परिवार की जो घूमने के लिए जा रही होती है पर रास्ते में उनकी गाड़ी खराब हो जाती है एक डेजर्ट में.
उनलोगों को ये नहीं पता होता की इस डेजर्ट के अंदर एक ऐसी civilazation है जो इंसानों को मार कर खाती है बहुत निर्मम तरीके से और वो civilization इनको देख लेती है. आगे क्या होता आप खुद इस मूवी के अंदर देखिये. ये मूवी Hindi Language में अवेलेबल है.
2. Friday the 13th (2009)
दोस्तों हमारी 2nd मूवी हैं Friday The 13th. ये मूवी आयी थी सन 2009 में. ये Horror, Mystery, Thriller मूवी है. इस मूवी के अंदर कहानी दिखाई गयी है एक जंगल की जहाँ पर जो भी लोग जाते हैं वहां पर एक नरभक्षी है जो सभी लोगों को मार देता है.
एक बार फिर कुछ बच्चे वहां पर आये हैं कैंपिंग के लिए और ये नरभक्षी उन्हें देख लेता है. आगे क्या होता है ये खुद ही आप इस मूवी के अंदर देखिये. ये मूवी कुछ ज्यादा ही Horror, Slasher वाली मूवी है आपको एकदम से पसंद आयेगी और ये Hindi Language में अवेलेबल है.
3. Wolf Creek 2 (2013)
दोस्तों हमारी 3rd मूवी है Wolf Creek 2. ये मूवी आयी थी सन 2013 में ये एक Action, Horror, Slasher मूवी है. इस मूवी के अंदर कहानी दिखाई गयी है एक बन्दे की जो सीरियल किलर होता है.
वो जिस जगह पर रहता है डेजर्ट के अंदर वहां जो कोई भी आता है घूमने के लिए या टूरिस्ट जो भी आता है ये उन सभी लोगों को बहुत बुरी तरह मार देता है, ये इसका सौख होता है.
इस बार वहां पर बहुत से लोग घूमने के लिए आ रहे होते हैं और ये किस तरह से उन सभी का मर्डर करता है ये आप खुद ही इस मूवी के अंदर देखिये ये मूवी Hindi Language में अवेलेबल है.
4. Trick ‘r Treat (2007)
दोस्तों हमारी 4th मूवी है Trick ‘r Treat. ये मूवी आयी थे सन 2008 में ये एक Comedy, Horror मूवी है. अगर दोस्तों आपको हॉरर मूवी पसंद है तो डेफिनेटली आप इस मूवी को देखें क्याकि इस एक मूवी के अंदर आपको पांच-पांच लोगों की कहानी देखने को मिल जायेगी और ये मूवी डेफिनेटली आपको डराने में कामयाब होगी. आप इसको देखे बहुत ही कमाल की है ये मूवी. ये Hindi Language में अवेलेबल है.
5. Saw (2004)
दोसतों हमारी 5th मूवी है Saw. ये मूवी आयी थी सन 2004 में ये Horror, Mystery मूवी है. इसकी बहुत सी सीरीज आ चुकी है. हर सीरीज की कहानी शुरू होती है या तो रूम से या किसी जगह से जहाँ पर कुछ लोगों को बंदी बना कर रखा जाता है. उसको टास्क दिए जाते हैं की अगर आपको जीवित रहना है तो आपको टास्क पूरी करनी होगी.
ये टास्क इतने घिनौने होते हैं इनके अंदर इतना खून खराब होता है की कमज़ोर दिल वाले तो इसको देख भी नहीं सकते. अगर आप कमज़ोर दिल वाले हैं तो ये मूवी आपके लिए नहीं है. ये मूवी भी Hindi Language में अवेलेबल है.
6. The Purge (2013)
दोस्तों हमारी 6th मूवी है The Purge. ये मूवी आयी थी 2013 में ये एक Horror, Thriller मूवी है. इसके अभी तक बहुत से पार्ट्स आये हैं और इसकी दो वेब सीरीज भी आयीं हैं. इसकी सारी की सारी मूवीज और सारी की सारी वेब सीरीज Hindi में उपलब्ध हैं.
इस मूवी की कहानी शुरू होती है है US से जहाँ पर लोग ऐसा त्यौहार मानते हैं जहाँ पर रात के लिए सारे कानून खत्म हो जाते हैं. जहाँ पर कोई भी किसी को मार सकता है रेप कर सकता है चोरी कर सकता है, घर को उड़ा सकता है हर तरह के खतरनाक हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है.
इस मूवी के अंदर उस Purge वाले रात को एक फैमिली इस चीज़ के चक्कर में फंस जाती है और कैसे ये फैमिली अपने आप को बचा पाती है या नहीं वो आपको इस मूवी के अंदर देखना है. ये मूवी Hindi Language में उपलब्ध है.
7. I Know What You Did Last Summer (1997)
दोस्तों हमारी 7th मूवी है I Know What You Did Last Summer. ये मूवी आयी थी 1997 में ये एक Horror, Mystery मूवी है. इस मूवी की कहानी में दिखाई गयी है चार दोस्तों की जो अपनी लास्ट Summer में एक बन्दे को उड़ा कर आ जाते हैं उसका मर्डर कर देते हैं, उसके बाद उसको किसी तरह ठिकाने लगा देते हैं.
लेकिन कुछ समय बाद इनको एक बन्दा तंग करना शुरू कर देता है और कुछ दोस्तों को मारना शुरू कर देता है हाँथ में हुक लेकर.
मूवी के अंदर आपको यह देखना है की आखिर ये बन्द है कौन ये वही है जो मर गया था या फिर कोई और बंदा है. मूवी की Mystery आपको मूवी के अंदर ही पता चलेगी ये मूवी Horror और Slasher से भरी हुई है आपको डेफिनेटली पसंद आएगी ये मूवी.
8. Freddy vs. Jason (2003)
दोस्तों हमारी 8th मूवी है Freddy Vs. Jason. ये मूवी आयी थी सन 2003 में. ये मूवी Horror, Action मूवी है. इस मूवी के अंदर कहानी दिखाई गयी है एक सीरियल किलर की जो बच्चों को मार रहा होता है बहुत बुरी तरह. पर कुछ लोगों को पता चल जाता है की ये बन्दा बच्चों का मर्डर कर रहा है. वो लोग इसे जिन्दा जला देते हैं.
उसके बाद ये Hell के अंदर होता है क्यों की लोग इसको भूल चुके हैं पर ये बन्दा Freddy की मदद से जो की एक नरबख्क्षी है उसकी मदद से वो डर वापस लाता है लोगों के अंदर में और ये वापस Hell से छूट जाता है. आगे क्या होता आप खुद ही इस मूवी के अंदर देखिये. ये मूवी Hindi Language में उपलब्ध है.
9. The Cabin in the Woods (2012)
हमारी 9th मूवी है The Cabin in the Woods. ये मूवी आयी थी सन 2011 में. ये एक Horror, Slasher मूवी है. इस मूवी में कहानी दिखाई गयी है पांच दोस्तों की जो घूमने के लिए जाते हैं और एक Cabin के अंदर घुसते हैं वहां पर इनको थोड़ी देर में पता चल जाता है ये Cabin कोई आम Cabin नहीं है और इनको बेवकूफ बनाया गया है और ये लोग फंस गए हैं एक जाल के अंदर.
ये लोग वहां से भाग नहीं सकते. वहां पर हर तरह के भूर प्रेत और सारी तरह की अजीब Creature मौजूद हैं इनको मारने के लिए. ये लोग वहां पर सर्वाइव कर पाते हैं या नहीं ये आपको इस मूवी के अंदर देखना है.
10. Scream 4 (2011)
दोस्तों हमारी 10th मूवी है Scream 4. ये मूवी आयी थी सन 2011 में. इस मूवी के अंदर कहानी दिखाई गयी है एक Town की जहाँ पर एक बन्दा यानी एक भूत मास्क लगा कर मर्डर करना शुरू करता है. उनको कॉल करता है उसके बाद उनका मर्डर कर देता है. मूवी के अंदर आपको देखना है की ये भूत है इंसान है या क्या है. ये मूवी आपको Hindi Language में मिल जाएगी.