Top 10 Best Sci-Fi Web Series in Hindi Dubbed

Top 10 Best Sci-Fi Web Series in Hindi Dubbed axnfilms.in

हेल्लो दोस्तों आज इस ब्लॉग के अंदर हम बात करेंगे Top 10 Science Fiction Web Series Dubbed in Hindi के बारे में. अभी तक आपने बहुत से Science Fiction मूवी देखी होंगी जो आपको बहुत ज्यादा पसंद आयी होगी इसीलिए आज के इस ब्लॉग में मैं आपके लिए लाया हूँ Top 10 Sci-Fi Web Series लाया हूँ.
इस लिस्ट की हर एक वेब सीरीज आपको अपनी अलग ही Science Fiction की दुनिया में ले कर जायेगी और अधीकतर वेब सीरीज हिंदी में ही मौजूद है. तो बिना किसी देरी की चलिये शुरू करते हैं.

1. V War

हमारी 1st वेब सीरीज है V Wars ये वेब सीरीज आयी थी 2019 में. इस वेब सीरीज की कहानी शुरू होती है दो दोस्तों से जो लोग मिलकर कहीं पर जाते हैं लेकिन वहां पर ये लोग एक बहुत ही खतरनाक वायरस से एक्सपोज़ हो जाते हैं.

इन दोनों में से एक को उसका इफ़ेक्ट होता है और दूसरे पर नहीं होता. इसी तरह वायरस पूरी दुनिया के अंदर फ़ैल जाता है, कुछ लोगों के ऊपर उसका इफ़ेक्ट होता है है और कुछ लोगों पर नहीं होता जिसकी वजह से जिन लोगों को इस वायरस का इफ़ेक्ट हुआ हुआ है वो लोग Vampires के अंदर बदल जाते हैं जो इंसानों का खून पी कर जिन्दा रहते हैं.

अब इंसानों और Vampire के बिच एक survival की वॉर चल रही है क्योंकि अगर इंसानों को जिन्दा रहना है तो उन्हें Vampire को पूरी तरह से इस दुनिया से पूरी तरह से खत्म करना होगा और दूसरी तरफ अगर Vampire को जिन्दा रहना है तो उनको इंसानों को हराना होगा.

तो इन दोनों में से कौन जीतता है खुद आप इस वेब सीरीज के अंदर देखिये. ये वेब सीरीज हिंदी में अवेलेवल है. इसको रेटिंग्स मिले हैं 6.1/10 IMDb पर.

2. Luke Cage

हमारी 2nd वेब सीरीज है Luke Cage या वेब सीरीज आयी थी 2016 में. इसकी कहानी शुरू शुरू है एक आदमी से जो एक कैदी होता है और ये एक जेल के अंदर बंद होता है वहां पर कुछ लोग इसके ऊपर Illigal Experiment करते हैं लेकिन वो Experiment फ़ैल हो जाता है लेकिन उस एक्सपेरिमेंट से इस आदमी को Unbreakable Skin मिलती है और साथ में Super Human Strenght मिलती है.

जिसकी वजह से ये बहुत ज्यादा ताकतवर हो जाता है और ये उस जेल को तोड़ कर भाग जाता है. US में हार्ले नाम के शहर में रह रहा होता है ताकि लोगों को ना पता चल जाये की ये एक कैदी है और ये एक जेल तोड़ कर भगा है.

ये एक आम जिंदगी जिन चाहता है लेकिन इसका पास्ट इसका पीछा नहीं छोड़ता फिर से इसके सामने आ कर खड़ा हो जाता है और ना चाहते हुए भी इसको अपना सुपर पावर का इस्तेमाल करना पड़ता है.

इसमें आगे क्या होता है ये आप इस वेब सीरीज के अंदर देखिये इसके 2 सीज़न्स आये हैं जिसमे से 1 हिंदी में अवेलेबल है. इसलो रेटिंग्स मिले हैं 7.3/10 IMDb पर.

3. Under the Dome

हमारी 3rd वेब सीरीज है Under the Dome ये वेब सीरीज आयी थी साल 2013 में. ये एक Drama और Sci-Fi वेब सीरीज है. इस वेब सीरीज की कहानी शुरू होती है एक छोटे से टाउन से.

जहाँ पर एक अजीब से गोलाकार बॉल जैसी चीज़ उस टाउन को अपने अंदर कवर कर लेती है और वो पूरा टाउन बाकी के जगह से बिल्कुल Disconnected हो जाता है. वहां से कोई भी बात चित नहीं कर सकता दूसरी जगह पर. अब ये पूरा टाउन एक Dome के अंदर कैद हो गया है वहां से अब कोई भी बाहर नहीं जा सकता है.

बाहर के लोग और अंदर के लोग बहुत कोशिश करते हैं इस Dome को तोड़ने के लिए लेकिन वो सब लोग इसमें असफल रहते हैं आखिर ये Dome यहाँ पर कौन बनाया है क्यों बनाया है वो सब कुछ आप इस वेब सीरीज के अंदर देखिये और क्या ये लोग कभी इस Dome से बहार निकल पाएंगे वो सब भी आप लोग इस वेब सीरीज के अंदर देखिये. ये वेब सीरीज हिंदी में अवेलेबल है इसको रेटिंग्स मिले हैं 6.6/10 IMDb पर.

4. Lost in Space

हमारी 4th वेब सीरीज है Lost in Space ये वेब सीरीज आयी थी 2018 में. ये एक Adventure, Drama, Family और Sci-Fi वेब सीरीज है. इस वेब सीरीज की कहानी शुरू होती है Earth से.

जहाँ से कुछ इंसानों को चुना जाता है की उनलोगों को एक बहुत बड़ी स्पेस मिशन पर जा सके क्योंकि एक बहुत बड़ा स्पेस स्टेशन बनाया गया है जिसके अंदर इंसानों को बैठा कर भेजा जाने वाला है. जिसके बाद इंसान Multiple Entry Spices बन जायेगा लेकिन यहाँ पर प्रॉब्लम यह आती है की Aliens इनके स्पेस स्टेशन के ऊपर अटैक कर देते हैं.

जिसके बाद जितने भी जो लोग हैं वो लोग अपने छोटे छोटे जो स्पेस शिप्स हैं उनके अंदर बैठ कर भागने की कोशिश करते हैं लेकिन उसी समय वहां पर एक वार्म होल बन जाता है. जिसके बाद सब लोग दूसरी दूसरी गैलेक्सी के अनादर चले जाते हैं.

उसी में से एक है Robinsons फैमली जो लोग एक अनजान गैलेक्सी के अंदर अनजान सोलर सिस्टम के अंदर और अनजान ग्रह पर आ कर क्रैश होते हैं.

आगे इन लोगों के साथ क्या होता है आखिर Aliens ने इनलोगों के ऊपर हमला क्यों किया और ये लोग कौन से ग्रह पर हैं और क्या ये लोग वापस कभी Earth पर पहुँच पाएंगे या नहीं वो सब कुछ आप इस वेब सीरीज के अंदर देखिये. ये वेब सीरीज हिंदी लैंग्वेज में अवेलेबल है. इसे रेटिंग्स मिले हैं 7.3/10 IMDb पर.

5. Castle Rock

हमारी 5th वेब सीरीज है Castle Rock ये वेब सीरीज आयी थी 2018 में. इस वेब सीरीज की कहानी शुरू होती है 12 साल के एक लड़के से जो अचानक से गायब हो जाता है कहीं भी उसका कोई पता नहीं चलता लेकिन करीब 18 दिन बाद वो मिलता है.

लेकिन यहाँ पर सबसे हैरान कर देने वाली बात यह होती है की ये 18 दिन तक बर्फ में जमे रहने के बाद भी जिन्दा कैसे बच गया और उसको कुछ भी याद नहीं होता की वो 18 दिन तक कहा पर था.

जिसके बाद उसको उस टाउन से नफरत हो जाती है और वो उस टाउन से दूर चला जाता है. लेकिन काफी सालों बात उसे कॉल आता है उसी टाउन से और पुलिस वाले उसे बताते हैं की हमरे जेल में एक ऐसा आदमी मिला जो की काफी समय से यहाँ पर है मगर हमलोगों को उसके बारे में बिल्कुल भी नहीं पता था.

हमारे पास इसके बारे में कोई भी डाटा नहीं है और हम लोगों को नहीं याद की हमलोगों ने इसे कब लाकर यहाँ रखा था ये इतने दिनों से कैसे जिन्दा है ये भी एक बहुत बड़ी मिस्ट्री है.

ये आदमी केवल आपसे ही बात करना चाहता है अब ना चाहते हुए भी इस लड़के को Castle Rock Town में आना पड़ता है जो की उस आदमी से मिल सके. लेकिन इसके यहाँ पर आते हिन् यहाँ पर बहुत सी मिस्टीरियस चीज़ें घटना शुरू हो जाती है.

आखिर इस टाउन की मिस्ट्री क्या है वो सब कुछ आप इस वेब सीरीज के अंदर देखिये. इसके दो सीजन आये हैं और ये दोनों हिंदी में अवेलेबल हैं. इस वेब सीरीज को रेटिंग्स मिले हैं 7.6 /10 IMDb पर.

6. The Magicians

हमारी 6th वेब सीरीज है The Magicians ये वेब सीरीज आयी थी 2015 में. ये एक Drama, Fantasy वेब सीरीज है. इस वेब सीरीज के अंदर कहानी दिखाई गयी है कुछ लोगों की जिन लोगों को ये लगता था की बचपन में उन्होंने जितनी भी कहानियां सुन रखी है Magical World के बारे में Magic के बारे में वो सब एक कल्पना है.

एक दिन उनको की वो सब केवल कल्पना नहीं है वो सब हकीकत है. इन लोगों को मौका मिलता है Magical School में जाने का. जहाँ पर जाने के बाद इन लोगों को पता चलता है की जितनी भी चीज़ें सुनी थी Magic के बारे में जो भी अमेजिंग चीज़ें सुनी थी उससे कई गुना ज्यादा खतरनाक है Magic और इस Magic के कारण अब पूरी दुनिया बहुत बड़े संकट में है.

आखिर वो संकट क्या है आप वो इस वेब सीरीज के अंदर देखिये इस वेब सीरीज को रेटिंग्स मिले हैं 7.6/10 IMDb पर.

7. Limitless

हमारी 7th वेब सीरीज है Limitless ये वेब सीरीज आयी थी 2015 में. ये एक Crime, Drama वेब सीरीज है. इस वेब सीरीज की स्टोरी 2011 में Bradley Cooper की आयी Limitless मूवी के चार साल बाद से शुरू होती है.

इस वेब सीरीज के अंदर कहानी दिखाई गयी है एक 28 साल के लड़के की जो वही Pill ले लेता है वही गोली ले लेता है जिसके वजह से उसके अंदर Super Human Intelligence आ जाती है.

जिसकी वजह वो अपने दिमाग का उन हिस्सों का बी उसे कर सकता है जो एक आम इंसान नहीं कर सकता. जिसके वजह से ये काफी Intelligent हो गया है और ये अब मदद कर रहा है FBI की ताकि FBI के साथ मिल कर ये मर्डर केस सॉल्व कर सके.

इस वेब सीरीज के अंदर आपको Bradley Cooper भी देखने को मिल जाएंगे. ये वेब सीरीज आपको हिंदी में मिल जाएगी. इसे रेटिंग्स मिले हैं 7.7/10 IMDb पर.

8. Upload

हमरी 8th वेब सीरीज है Upload ये वेब सीरीज आयी थी 2020 में. ये Comedy, Mystery, Sci-Fi वेब सीरीज है. इस वेब सीरीज के अंदर कहानी दिखाई गयी है एक आदमी की जिसका एक्सीडेंट हो जाता है.

उसके बचने की कोई भी उम्मीद नहीं होती सबको पता होता है की ये कुछ ही समय में मर जायेगा. जिसके बाद उसके दोस्त मिल कर Consciousness को उपलोड क्र देते हैं वर्चुअल वर्ल्ड पे. जहाँ पर मरने के बाद वो After Life को जी सकता है.

वो जो चाहे वो वहां पर कर सकता है. आप लोगों ने शायद ही इस तरह की वेब सीरीज को पहले कभी देखा होगा। ये वेब सीरीज इंग्लिश में अवेलेबल है. इसको रेटिंग्स मिले हैं 8.0/10 IMDb पर.

9. Outlander

हमारी 9th वेब सीरीज है Outlander ये वेब सीरीज आयी थी 2014 में. ये एक Fantasy, Sci-Fi वेब सीरीज है. इस वेब सीरीज में कहानी दिखाई गयी है इंग्लिश कॉम्बैट नर्स जो 1945 में अपने पति के साथ हनीमून बिता रही होती है लेकिन उसी बीच इसके साथ एक अजीब घटना घटती है जिसके बाद ये टाइम में बहुत पीछे चली जाती है लगभग 202 साल पीछे पहुँच जाती है 1743 में.

अब आगे इसके साथ क्या होता है और अब इसे किन चुनौतिओं का सामना करना पड़ता है. ये क्या कभी अपने वापस टाइम पहुँच पायेगी या नहीं वो सब कुछ आप इस वेब सीरीज के अंदर देखिये. ये वेब सीरीज इंग्लिश में अवेलेबल है इसे रेटिंग्स मिले हैं 8.4/10 IMDb पर.

10. Love, Death & Robots

हमरी 10th वेब सीरीज है Love, Death & Robots ये वेब सीरीज आयी थी 2019 में. ये एक Animation Short, Sci-Fi वेब सीरीज है. इस वेब सीरीज के अंदर टोटल 18 एपिसोड है और 18 के 18 एपिसोड के अंदर आपको अलग अलग स्टोरी देखने को मिलेगी मतलब इस वेब सीरीज के अंदर आपको 18 Short Movies देखने को मिलेगी.

जिनकी लेंथ 20 से 22 मिनट के बिच में होगी। आज तक आपने पूरी ज़िन्दगी में जितने भी तरह के Animation स्टाइल कार्टून्स देखे होंगे उन सभी तरह के इस वेब सीरीज में आपको देखने को मिलेंगे। इस वेब सीरीज के अंदर आपको हर एपिसोड के अंदर एक अलग सा एनीमेशन स्टाइल देखने को मिलेगा.

ये वेब सीरीज केवल Science Fiction नहीं ये वेब सीरीज Horror, Mystery बहुत सी तरह के Genre पर बानी हुई है जो की हिंदी में अवेलेबल है. इस वेब सीरीज को रेटिंग्स मिले हैं 8.5/10 IMDb पर.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *