Top-10-Best-Hollywood-Horror-Movie-In-Hindi-Dub

दोस्तों आज हम इस Blog में बात करने वाले हैं 10 Hollywood Movies के बारे में। मुझे पता है आप में से बहुत से लोगों ने Annabelle, The Conjuring, The Nun जैसे बहुत सी फेमस मूवीज को देखा होगा जो की बहुत ज्यादा डरावनी मूवीज है पर इस लिस्ट के अंदर मैंने ऐसी मूवीज कवर की है जिनका नाम भी शायद आपने ना सुना हो और ये सभी की सभी मूवीज डराने में आपको 100% Sucessful होगी। ये सारी की सारी मूवीज Hindi Language में available है।

1. The Invisible Man (2020)

दोस्तों हमारी 1st मूवी है The Invisible Man. ये मूवी आयी थी 2020 में ये एक Horror, Mystery, Science Fiction मूवी है।

इस मूवी के अंदर कहानी दिखाई गयी है एक लाड़की की जिसका Boyfriend इसको बहुत ज्यादा तंग करता था। उसके बाद वो वहां से भाग कर आ जाती है और उसका Boyfriend अपने आप को जान से मार लेता है, पर कुछ समय बाद उसको ऐसा लगने लगता है कोई तो है उसके आस पास जो हर वक्त उसके ऊपर नज़र रखता है और उसको तंग करना शुरू कर देता है।

ये लड़की बहुत से लोगों को बताने की कोशिश करती है कि कोई है कोई Invisible चीज़ है जो उसका पीछा कर रहा है। पर कोई भी इस बात को नहीं मानता है। मूवी की Mystery क्या है, आखिर वो Invisible Man है कौन वो आपको इस मूवी को देखने के बाद पता चलेगा। मूवी Hindi Language में available है।

2. The Thing (1982)

हमारी 2nd मूवी है The Thing. ये मूवी आयी थी 1982 में ये एक Horror, Mystery, Science Fiction मूवी है।

इस मूवी में कहानी दिखायी गयी है कुछ लोगों की जो की Antartica में जाते है रिसर्च करने के लिए पर वहां पर एक Alien Creature आ जाता है जो की अपने shape को शिफ्ट कर सकता है और किसी का भी रूप ले सकता है और किसी का भी रूप लेने के बाद वो एक एक कर सभी को मारना शुरू कर देता है ।

ये मूवी हर पल आपको डराने में कामयाब होती है और ये मूवी बहुत ही कमाल की है। ये मूवी भी Hindi Language में available है।

3. Orphan (2009)

दोस्तों हमारी 3rd मूवी है Orphan. ये मूवी आयी थी 2009 में ये मूवी एक Horror, Mystery, Thriller मूवी है।

इस मूवी के अंदर कहानी दिखाई गयी है एक पेरेंट्स की जो की अपने एक बच्चे को खो देते हैं किसी कारणों की वजह से उसके बाद वो लोग decide करते हैं कि वो लोग एक लड़की को adopt करेंगे। वो एक लड़की को adopt करते हैं और ये लड़की जितना दिखाती है की बहुत ज्यादा Sweet है और बहुत ज्यादा अच्छी है, वो अंदर से कई गुना ज्यादा बुरी होती है।

मूवी के अंदर आगे आपको यह देखना है कि ये लड़की आगे क्या क्या करती है। आखिर में ये लड़की है कौन औरत है बहुत है क्या है मूवी बहुत जबरजस्त है, ये Hindi Language में मौजूद है इस मूवी को जरूर देखिये।

4. The Host (2006)

दोस्तों हमारी 4th मूवी है The Host. ये मूवी आयी थी 2006 में ये एक Action, Drama, Horror मूवी है।

इस मूवी के अंदर कहानी दिखाई गयी है , एक ऐसी Creature की जो नदी के अंदर से अचानक बाहर आ जाता है और आने के बाद वो बहुत से लोगों को मारना शुरू कर देता है। वो लोग इससे बच पाते है या नहीं ये आपको इस मूवी के अंदर देखना है। मूवी बहुत ही कमाल की है ये मूवी Hindi Language में available है।

5. The Woman in Black (2012)

दोस्तों हमारी 5th मूवी है The Woman in Black. ये मूवी आयी थी 2012 में ये Drama, Fantasy, Horror मूवी है।

इस मूवी के अंदर कहानी दिखायी गयी है एक वकील जिसको काम दिया जाता है की वो जाये गांव में और उस घर की जांच करे जिस घर से एक औरत गायब हुई है और वहां पर जाकर इसको पता लगता है कि इस घर के अंदर आत्मा है और ये आत्मा उसी औरत की है जो घर से गायब हुई थी।

वो औरत एक एक करके उस गांव के सारे के सारे बच्चों को मार रही है। मूवी के अंदर आगे क्या होता है आप खुद इस मूवी के अंदर देखिये, ये मूवी Hindi Language में available है।

6. Ouija (2014)

दोस्तों हमारी 6th मूवी है Ouija. ये मूवी आयी थी 2014 में ये एक Horror मूवी है।

इस मूवी के अंदर कहानी दिखाई गयी है कुछ बच्चों की जो एक घर के अंदर बैठ कर एक गेम खेलने को सोचते हैं उस गेम के बारे में एक कहावत प्रसिद्ध है कि इस गेम को खेल के कोई भी आत्माओं से बात कर सकता है।

ये लोग उस गेम को खेलना शुरू करते है और अचानक इनको लगता है कि कुछ तो गड़बड़ है कुछ रहस्यमयी है यहाँ वो लोग उस गेम को खेलना बंद कर देते हैं पर वो काली शक्ति इनलोगों का पीछा नहीं छोड़ती और आगे क्या होता है आपको इस मूवी के अंदर देख क्र पता चलेगा। ये मॉविए Hindi Language में उपलब्ध है।

7. Wounds (2019)

दोस्तों हमारी 7th मूवी है Wounds. ये मूवी आयी थी 2019 में ये Drama, Horror, Mystery मूवी है।

मूवी के अंदर कहानी दिखाई गयी है एक बार टेंडर की जिसको उसके बार के अंदर फ़ोन पड़ा हुआ मिलता है और वो उस फ़ोन को घर लेकर आता है और उसे उस फ़ोन में ऐसी डरावनी विडियो मिलती है जो उसे बहुत ज्यादा डरा देती है उसके बाद उसकी लाइफ के अंदर बहुत सी unusual चीज़े होना शुरू हो जाती है।

मूवी के अंदर आगे क्या होता ये खुद आप इस मूवी को देख कर पता लगा पाएंगे। ये मूवी Hindi Language में available है।

8. The Colony (2013)

दोस्तों हमारी 8th मूवी है The Colony. ये मूवी आयी थी 2013 में ये एक Action, Horror, Science Fiction मुवी है।

इस मूवी के अंदर कहानी दिखाई गयी है तब की समय की जब पृथ्वी के ऊपर Ice Age आ जाता है मतलब की पूरी की पूरी पृथ्वी बर्फ के अंदर ढंकी होती है कोई भी बाहर नहीं होता सारे के सारे इंसान जो बचे हुए हैं वो कोलोनी बना कर धरती के अंदर रह रहे होते हैं।

अचानक से कोलोनी के कुछ लोगों से संपर्क टूट जाता है, उसके बाद कुछ लोगों को भेजा जाता है कि वो जाये और उस कोलोनी में जा कर वो पता करें आखिर उस कोलोनी के अंदर हुआ क्या है। ये आप इस मूवी के अंदर देखिये। ये मूवी Hindi Language में available है।

9. The Wicker Man (2006)

दोस्तों हमारी 9th मूवी है The Wicker Man. यह मूवी आयी थी 2006 में ये एक Horror, Mystery, Thriller मूवी है।

इस मूवी के अंदर कहानी दिखाई गयी है एक Sherrif की जो एक लड़की के ऊपर investigation कर रहे होते है क्योंकि वो लड़की गायब हो गयी होती है और उसका कहीं पर भी पता नहीं लगता है।

इसके खोज में वो एक आइलैंड पर जाते हैं और वो आइलैंड बहुत ज्यादा Mystery से भरा हुआ होता है। आइलैंड की पूरी की पूरी community ही एक Mystery होती है। उस आइलैंड की मिस्ट्री क्या है वो आप खुद इस मूवी के अंदर देखिये ये मूवी Hindi Language में उपलब्ध है।

10. Scream (1996)

दोस्तों हमारी 10th मूवी है Scream. ये मूवी आयी थी 1996 में ये एक Action, Adventure, Horror मूवी है।

इसकी कहानी दिखाई गयी है एक टाउन के जहाँ पर अचानक से स्कूल के बच्चों का murder होना शुरू हो जाता है। जो भी इनका murder कर रहा है वो मुँह के ऊपर एक मास्क भुत का मास्क लगाता है और साथ में काला कपड़ा पहनता है। इस मूवी के अंदर देखना है कि ये कौन है और ये murder क्यों कर रहा है। ये मूवी बहुत जबर्दस्त हिट मूवी रही है और ये Hindi Language में उपलब्ध है।

Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments