Top-10-Best-Hollywood-Adventure-Movies-in-Hindi-Dubbed

हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग में. आज हम कवर करेंगे Top 10 Hollywood Adventure Movie को. जिन मूवीज के अंदर या तो लोग जंगल के अंदर खजाना ढूंढते हैं या वहां पर फंस जाते हैं.

ऐसे में उन लोग उस खजाने को ढूंढ पाते हैं या नहीं और अपनी जान कैसे बचाते है इसी तरह के कुछ मूवी के बारे में आज हम बात करेंगे ज्यादा से ज्यादा मूवी हिंदी लैंग्वेज में होने वाली है. तो बिना किसी देरी के चलिए शुरू करते हैं.

1. Dora and the Lost City of Gold (2019)

हमारी पहली मूवी है Dora and the Lost City of Gold यह मूवी आई थी 2019 में. यह एक Adventure, Comedy मूवी है. इस मूवी के अंदर कहानी दिखाई गई है एक लड़की Dora की जिसके माता-पिता खजाने ढूंढने में माहिर होते हैं.

इसके माता-पिता को पता लगता है कैसे शहर के बारे में जो पूरी की पूरी शहर सोना से बनी हुई है. जिसकी वजह से कुछ लोग उनका किडनैप कर लेते हैं, वह लोग जानना चाहते हैं कि आखिर वह रहस्यमई शहर है कहां.

पूरी की पूरी शहर सोने से बनी हुई है जो भी उस शहर को ढूंढ लेगा वह बहुत ज्यादा अमीर बन जाएगा उसके पास अरबों की संपत्ति होगी. इसी लालच में उन्होंने Dora के माता-पिता का अपहरण कर लिया.

तो डोरा डिसाइड करती है कि वह किसी भी तरह अपने माता-पिता को ढूंढेंगी उनको छुड़ाएगी और साथ ही साथ उस तरह समय शहर के पीछे की रहस्य को उजागर करेगी कि क्या सच में ऐसा कोई शहर है जो की पूरी की पूरी सोने की बनी हुई है.

ये आप इस मूवी के अंदर देखिए मूवी हिंदी में अवेलेबल है. इसको रेटिंग से मिले हैं 6.1/10 IMDb पर.

2. Indiana Jones and the Kingdom of the Crystal Skull (2008)

हमारी दूसरी मूवी है Indiana Jones and the Kingdom of the Crystal Skull यह मूवी आई थी 2008 में. यह एक Action, Adventure मूवी है. इसकी सभी मूवी हिंदी लैंग्वेज में अवेलेबल है. इस मूवी के अंदर कहानी दिखाई गई है एक Archaeologist कि जिनका नाम होता है Indiana Jones.

यह काफी समय से अपनी Archaeologist के कामों से दूर हैं क्योंकि यह बच्चों को पढ़ाने में व्यस्त हैं पर मजबूरन इनको वापस आना पड़ता है क्योंकि सोवियत संघ के कुछ लोग अब इनको सोवियत संघ ही कहेंगे क्योंकि उस समय तक Russia नहीं बना था सोवियत संघ का विघटन नहीं हुआ था. सोवियत संघ के कुछ लोग एक रहस्यमई Artefact के पीछे पड़े हैं जो है Crystal Skull.

अब मैं आपकी एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए बता दूं कि यह Crystal Skull किसी इंसान की नहीं है यह Crystal Skull एक एलियन की है. आखिर यह पृथ्वी पर कैसे आया क्या एलियंस आए थे या इन लोगों का इस से क्या संबंध है और क्यों यह लोग इस Crystal Skull को ढूंढ रहे हैं यह आप इस मूवी को देखकर ही जान पाएंगे. यह मूवी हिंदी में अवेलेबल है इसको रेटिंग से मिले हैं 6.1/10 IMDb पर.

3. Jungle (2017)

हमारी तीसरी मूवी है Jungle यह मूवी आई थी साल 2017 में. यह एक Action, Adventure, Biography मूवी है. यह मूवी असली घटना पर आधारित है.

इस मूवी के अंदर कहानी दिखाई गई है एक लड़के की जो अपने परिवार से दूर काफी साल तक एक दूसरे जगह पर रह रहा है बस. अब इसकी ट्रिप पूरी होने वाली होती है 3 दिन बचे होते हैं.

तभी इसको एक आदमी मिलता है जो कि इसको बोलता है कि मैं तुम्हें जंगल के अंदर ले चलूंगा और बताता हूं कि असल में जंगल कैसा होता है और मैं तुम्हें वहां पर एक इंडियन गांव भी दिखाऊंगा जो बहुत ही ज्यादा खूबसूरत है और यह लोग मान भी जाते हैं क्योंकि हर किसी को पसंद है Adventure.

यह लोग चले जाते हैं उसके साथ जंगल में उस इंडियन गांव को देखने के लिए और जंगल की खूबसूरती देखने के लिए और वहां जाकर इनको पता चलता है कि यह शंकर बिल्कुल खूबसूरत नहीं है बल्कि यह बहुत ज्यादा डरावना है. यहां पर दलदल है बड़े-बड़े जानवर हैं जो कि इनके ऊपर कभी भी हमला कर सकते हैं और जो आदमी इन लोगों को यहां पर लाया वह भी भाग चुका है.

अब देखना यह है कि यह लोग जंगल में कैसे सरवाइव करते हैं क्योंकि यहां पर हर पल इनकी जान खतरे में रहती है. यह आप इस मूवी के अंदर देखिए और सबसे बड़ी बात यह मूवी असली घटना पर आधारित है और यह घटना दरअसल हुआ था 1981 में.

इस मूवी में आपको बहुत सारी चीजें देखने को मिलेगी जो उस आदमी ने झेला था उस जंगल में और उनको किन-किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा था किस तरह से उन्होंने अपनी जान बचाई भी थी या नहीं क्या यह जिंदा बच पाएंगे या नहीं वह आप इस मूवी के अंदर देखिए.

यह ऑफिशियल में तो इंग्लिश लैंग्वेज में अवेलेबल है पर आना ऑफिशियल हिंदी लैंग्वेज में आपको मिल जाएगा. इसको रेटिंग मिले हैं 6.7/10 IMDb पर.

4. Anacondas: The Hunt for the Blood Orchid (2004)

हमारी चौथी मूवी है Anacondas: The Hunt for the Blood Orchid यह मूवी आई थी 2004 में. यह एक Action, Adventure मूवी है. आप सभी ने कभी ना कभी एनाकोंडा के बारे में सुना ही होगा.

या तो आपने इमेजेस में देखा होगा या फिर आपने फैक्ट्स सुना होगा की यह बहुत भारी होते हैं और बहुत खतरनाक होते है. तो इसी कांसेप्ट पर बेस्ड है ये मूवी. इस मूवी के कहानी में दिखाया गया है कि कुछ खास लोग किसी खास तरह के फूल को ढूंढने के लिए निकलते हैं और उस फूल से बहुत सी बड़ी से बड़ी बीमारियां ठीक हो सकती है.

पर वहां पर पहुंचकर इनका सामना हो जाता है एनाकोंडा से एक नहीं बहुत सारे एनाकोंडा सामना हो जाता है जो इनके जान के दुश्मन है. इन इंसानों के पास किसी तरह का भी हथियार नहीं है ऐसे में यह लोग कैसे बच पाते हैं या नहीं वह आप इस मूवी के अंदर देखिए. यह मूवी हिंदी लैंग्वेज में अवेलेबल है. इस मूवी को रेटिंग मिले हैं 4.7/10 IMDb पर.

5. The Rundown (2003)

हमारी पांचवी मूवी है The Rundown यह मूवी आई थी 2003 में. यह एक Action, Adventure, Comedy मूवी है. इस मूवी के अंदर कहानी दिखाई गई है एक आदमी की जो पैसे लेकर लोगों के लिए बड़ी से बड़ी काम कर देता चाहे वह कितनी भी मुश्किल क्यों ना हो.

एक आदमी को हायर करता है ताकि यह उसके बेटे को अमेजॉन से लेकर आ सके क्योंकि इसका बेटा अमेजॉन के अंदर फंसा हुआ और वहां से आना भी नहीं चाहता.

पर यह उस काम को एक्सेप्ट कर लेता है निकल जाता है अमेजॉन ताकि वहां से उसके बेटे को लेकर आ सके. पर इसके लिए मुश्किल तब खड़ी होती है जब वहां के क्राइम लॉड को पता चलता है किसके बेटे को पता चला है एक ऐसे खजाने के बारे में एक ऐसे बेशकीमती खजाने के बारे में जो बहुत ही ज्यादा कीमती है.

वहां का क्राइम लॉर्ड इस आदमी की बेटे को किसी भी तरह पकड़ना चाहता ताकि वह उससे पता कर सके कि आखिर यह खजाना कहां पर छुपा हुआ है ताकि वह इस खजाने को प्राप्त कर सके.

ऐसे में क्या होता है यह आप इस मूवी के अंदर देखिए इस आदमी को तो काम दिया गया है उसके बेटे को न्यूयॉर्क लाने के लिए और दूसरी तरफ वह सभी के सभी गुंडे इसके पीछे पड़े हुए हैं ताकि यह खजाने का पता बता दे. यह सब तो आपको इस मूवी के अंदर ही पता चलेगा. यह मूवी हिंदी में अवेलेबल है और इसको रेटिंग से मिले हैं 6.7/10 IMDb पर.

6. Jurassic Park III (2001)

हमारी छठी मूवी है Jurassic Park III यह मूवी आई थी 2001 में. यह एक Action, Adventure, Sci-Fi मूवी है. वैसे तो यह पूरी की पूरी मूवी एक सीरीज है जिसमें बहुत सी मूवी आई है 1993 से लेकर 2018 तक इसकी मूवी आई है.

साथ ही साथ 2022 में इसका एक और पार्ट आने वाला है जो कि एक बहुत बड़ी मूवी होने वाली है. बात करता है इस मूवी कि अगर आपको जंगल एडवेंचर मूवी पसंद है तुम यह मूवी आपको बहुत पसंद आएगी क्योंकि इस मूवी के अंदर एडवेंचर नहीं है सर्वाइवल भी है.

यहां लोगों के पीछे इंसान नहीं पढ़े हैं इस मूवी के अंदर लोगों के पीछे डायनासोरस पड़े हैं. जो लोगों को मारना चाहते हैं और उन्हें जान से मार कर खाना चाहते हैं और उनके सामने बड़ी से बड़ी मशीन गन भी किसी काम की नहीं है क्योंकि यह बहुत ज्यादा बड़े है.

ऐसे में इंसान किस तरह सरवाइव करते हैं वह आप इस मूवी के अंदर देखिए. इसकी सभी मूवी हिंदी में अवेलेबल है. इस मूवी को रेटिंग मिले हैं 5.9/10 IMDb पर.

7. Six Days Seven Nights (1998)

हमारी सातवीं मूवी है Six Days Seven Nights यह मूवी आई थी 1998 में. यह एक Action, Adventure, Comedy मूवी है. इस मूवी के अंदर कहानी दिखाई गई है एक एडिटर की जो कि न्यूयॉर्क के न्यूज़पेपर की एडिटर होती है.

यह अपने पति के साथ घूमने गई होती है एक जगह पे पर वहां पर इसको पता लगता है कि इसको वापस जाना न्यूयॉर्क क्योंकि इसको एक अर्जेंट काम करना है. ये एक प्लेन को बुक करती है कि जा सके ये न्यूयॉर्क पर रास्ते में वह प्लेन आसमान में बिजली कड़कने के दौरान क्रैश जाता है एक आइलैंड पर जहां पर यह लोग फंस जाते हैं.

इतनी मुसीबत कमी थी कि वहां पर लुटेरे भी आ जाते हैं जो इन लोगों को जान से मारना चाहते हैं ऐसे में यह लोग किस तरह सरवाइव करते हैं वह आप इस मूवी के अंदर देखिए. यह मूवी इंग्लिश लैंग्वेज में अवेलेबल है इसको रेटिंग से मिले हैं 5.8/10 IMDb पर.

8. The Beach (2000)

हमारी आठवीं मूवी है The Beach यह मूवी आई थी साल 2000 में. यह एक Adventure, Drama, Romance मूवी है. यह मूवी एक R-rated तो इसे आप अपने फैमिली के साथ ना देखे तो अच्छा रहेगा इस मूवी के अंदर बहुत ज्यादा खून खराब है.

इस मूवी के अंदर कहानी दिखाई गई है एक लड़की की जो न्यूयॉर्क से जाते हैं थाईलैंड वहां पर घूमने के लिए यह लोग एक आईलैंड से दूसरे आईलैंड तक तैरकर मैं क्योंकि वहां पर जाकर वह लोग इंजॉय कर सके. पर वहां जाकर उन्हें पता चलता है खास तरह के लोगों के बारे में जो वहां पर काफी समय से रह रहे हैं.

यह लोग उनके साथ खुलते मिलते हैं उनके साथ रहते हैं उन्हें काफी अच्छा लगता है पर इनको एक चीज नहीं पता होता कि साइलेंट पर जो एक बार आ गया वह यहां नहीं जा सकता.

ऐसे में यह लोग उस जंगल से उस आईलैंड से किस तरह बचकर भागते हैं क्योंकि उस जंगल में उन्होंने हर जगह पर जाल बिछाए हुए हैं लोगों को मारने के लिए ऐसे में वह लोग किस तरह सरवाइव करते हैं. यह मूवी हिंदी में अवेलेबल है इस मूवी को रेटिंग मिला है 6.7/10 IMDb पर.

9. The Jungle Book (2016)

हमारी नवी मूवी है The Jungle Book जो आई थी साल 2016 में. यह एक Adventure, Family मूवी है. इसको आप फैमिली के साथ देख सकते हैं.

इस मूवी के अंदर कहानी दिखाई गई है मोगली नाम के एक लड़के के बारे में जो कि एक इंसान का बच्चा होता किसी तरह जंगल के अंदर पहुंच जाता है. जहां पर जानवर से पालते हैं अपने बच्चे की तरह. यह बच्चा मोगली भी वहां के जानवरों के साथ घुल मिल जाता है और रहन-सहन भी उन्हीं के जैसा हो जाता है.

पर वहां पर एक शेर है जिसका नाम है शेरखान जो बिल्कुल भी पसंद नहीं करता इस लड़के को इस लड़के को मारना या फिर इस जंगल से निकालना और वह इसमें कामयाब भी होता.

वह मोगली को जंगल से निकाल देता है जब मोगली को पता चलता है कि वह जंगल एक बहुत बड़े संकट में है. ऐसे में मोगली कैसे अपने जंगल को बचा पाता है यह आप इस मूवी के अंदर देखिए. यह मूवी हिंदी में अवेलेबल है. इसको रेटिंग्स मिले हैं 7.4/10 IMDb पर.

10. Tomb Raider (2018)

हमारी आखिरी मूवी है Tomb Raider यह मूवी आई थी साल 2018 में. यह मूवी 2013 में आई Tomb Raider गेम का लाइव एक्शन एडेप्टेशन है और यह साथ ही साथ Lara Croft: Tomb Raider मूवी सीरीज का रीबूट है और यह पूरी मूवी सीरीज गेम के ऊपर बना हुआ है.

इस मूवी के अंदर कहानी दिखाई गई है एक लड़की की जिसके पिताजी अचानक से गायब हो जाते हैं और जब यह लड़की बड़ी होती है तो तो उसे पता लगता है कि उसके पिताजी जी आईलैंड से गायब हुए थे और लास्ट बार उन्हें जहां पर देखा गया था उस आइलैंड के बारे में उसे पता चल गया.

अब वह डिसाइड कर दीजिए जाकर पता लगाएगी आखिर उस आईलैंड पैसा क्या है जहां उसके पिताजी गायब हो गए थे. उसके पिताजी साइलेंट पर गए ही क्यों थे क्या कोई वह खोजकर्ता थे या फिर क्या ढूंढने वह गए थे यह आप इस मूवी के अंदर देखिए. यह मूवी इंग्लिश लैंग्वेज में अवेलेबल है. इस मूवी को राइटिंग्स मिले हैं 6.3/10 IMDb पर.

Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments