Top 10 Best Emma Watson Movies List in Hindi

स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग में. इस ब्लॉग में हम बात करेंगे Top 10 Best Emma Watson Movies List in Hindi के बारे में. इस मूवी लिस्ट के अंदर हम Emma Watson की बेस्ट मूवी को कवर करेंगे. तो बिना किसी देरी के तो चलिए शुरू करते हैं.
1. Noah (2014)
हमारी पहली मूवी है Noah यह मूवी आई थी साल 2014 में. यह एक Action, Adventure, Drama मूवी है.
इस मूवी के अंदर कहानी दिखाई गई है एक Noah नाम के आदमी की जिसको भगवान ने चुना क्योंकि पूरी पृथ्वी पर एक प्रलय आने वाली है मतलब एक बहुत बड़ा बाढ़ आने वाली है.
जिसमें पूरी मानवता मारी जाएगी इस पृथ्वी पर जितने भी बुरे लोग हैं वह सभी लोग एक तरह से मारे जाएंगे. लेकिन केवल Noah बचेगा क्योंकि वह पृथ्वी का सबसे अच्छा इंसान है इसलिए भगवान ने उसे चुना है कि वह एक बहुत बड़ी नाव बनाए जिसके अंदर वह बहुत सारी जानवरों को मतलब उन सभी चीजों का अपने साथ रख के जिनके बाद वह प्रलय के बाद पृथ्वी को वह वापस पहले जैसा बना सकता है.
पर जितने भी बुरे लोग हैं वह लोग Noah को रोकना चाहते हैं Noah की फैमिली को मारना चाहते हैं. तो ऐसे में Noah इतने कम समय में कैसे उस नाव को बना पाता है या नहीं वह आप इस मूवी के अंदर देखें यह मूवी हिंदी में अवेलेबल है. इसको रेटिंग्स मिले हैं 5.7/10 IMDb पर.
2. Little Women (2019)
हमारी दूसरी मूवी है Little Women यह मूवी आई थी साल 2019 में. यह मूवी एक Drama, Romance मूवी है. इस मूवी के अंदर कहानी दिखाई गई है चार बहनों की जिसके पिता वार के कारण युद्ध लड़ने गए हुए हैं और यह चारों पहने अपनी मां के साथ अपने ही घर पर हैं.
पर यह चारों पहने अपनी जिंदगी खुद के दम पर जीना चाहती हैं और किसी की बात में आना नहीं चाहती इनको जो सही लगेगा वह यही करना चाहती है. इसीलिए इस मूवी के अंदर इन चारों बहनों की लाइफ हम सभी को दिखाई गई है. यह मूवी हिंदी में अवेलेबल है और इसे रेटिंग्स मिले हैं 7.8/10 IMDb पर.
3. Colonia (2015)
हमारी तीसरी मूवी है Colonia यह मूवी आई थी साल 2015 में. यह एक Biography, Drama, History मूवी है. ये मूवी असली घटना से प्रेरित है.
इस मूवी के अंदर कहानी दिखाई गयी है एक औरत की जिसके बॉयफ्रेंड को कुछ लोग उठा कर ले गए है एक जगह पर. अब वो किसिस भी तरह से अपने बॉयफ्रेंड को बचाना चाहती है उस जगह से. जिसके ले ये एक बहुत ही खतरनाक मिशन पर जाती है और डिसाईड करती है की ये भी उस जगह पर जायेगी.
लेकिन वो वह पर पहुँच तो जाती है पर वहां से निकलना आसान नहीं है वहां एक बार जो पहुँच गया उसके लिए वहां से निकलना बहुत ही मुश्किल है. ऐसे में ये किस तरह अपने बॉयफ्रेंड को बचाती है वो सब कुछ आप इस मूवी के अंदर देखिये. इस मूवी को रेटिंग्स मिले हैं 7.1/10 IMDb पर.
4. The Bling Ring (2013)
हमारी चौथी मूवी है The Bling Ring ये मूवी आयी थी साल 2013 में. ये एक Biography, Drama, Crime मूवी है. ये मूवी भी असली घटना से प्रेरित है. इस मूवी के अंदर कहानी दिखाई गयी है कुछ टीनएजर्स की जो लोग फेम के लिए बहुत ज्यादा लालची होते हैं.
ये लोग किसी भी तरह फेमस होना चाहते हैं जिसके लिए इनको चाहिए पैसे. जिसके लिए ये लोग इन्टरनेट की मदद से मेजर Celebrities हैं Hollywood के अंदर उन सभी लोगों को ये ट्रैक करते हैं और उनके घर के अंदर जा कर Million Dollar की गहने, कपड़े और बहुत सारी चीजें चोरी करते हैं.
ये लोग लगातार यही चीज़े करते रहते हैं लेकिन इसी बीच FBI को इनके बारे में पता चल जाता है. अब ये लोग FBI से कैसे बचते हैं ये आप इस मूवी के अंदर देखिये. इस मूवी को रेटिंग्स मिले हैं 5.6/10 IMDb पर.
5. This Is the End (2013)
हमारी पांचवी मूवी है This is the End ये मूवी आयी थी साल 2013 में. ये एक Comedy मूवी है. इस मूवी के अंदर कहानी दिखाई गयी है की Los Angeles की Celebrities के बारे में जो लोग एक बहुत बड़े घर के अंदर मिलकर बहुत बड़े पार्टी कर रहे होते हैं.
लेकिन उसी बिच पृथ्वी के ऊपर एक बहुत बड़ा एक आक्रमण हो जाता है लेकिन ये आक्रमण किसी इंसान ने नहीं किया तो फिर आखिर किसने आक्रमण किया. क्या कोई एलियन है या और शक्ति है वो सब कुछ आप इस मूवी के अंदर देखिये. इसे रेटिंग्स मिले हैं 6.6/10 IMDb पर.
6. The Circle (2017)
हमारी छठी मूवी है The Circle ये मूवी आयी थी साल 2017 में. ये एक Drama, Science Fiction, Thriller मूवी है. इस मूवी के अंदर कहानी दिखाई गयी है एक लड़की की. जिसका सपना होता है की उसको एक बहुत बड़ी टेक कंपनी के अंदर काम करे जिसका नाम है The Circle.
कुछ समय बाद उसके अंदर उसे जॉब मिल जाती है और इसका सपना सच भी हो जाता है. वो वहां पर बहुत मेहनत करती है जिसके वजह से इसको बहुत ही काम समय में वहां पर एक बहुत पड़ी Position मिल जाती है. लेकिन एक दिन उसको उसके कंपनी का एक बहुत बड़ा Dark Secret पता चलता है.
जिसके बाद ये डिसाईड करती है की उस कंपनी के Dark Secret को सबके सामने ले कर आएगी क्यों की अगर ये चीजें लोगो के सामने नहीं आयी ये बहु बड़ा एफक्ट डालेगी पूरी की पूरी Humanity के ऊपर. आखिर वो Dark Secret क्या है वो आप इस मूवी के अंदर देखिये. इस मूवी को रेटिंग्स मिले हैं 5.3/10 IMDb पर.
7. Regression (2015)
हमारी सातवीं मूवी है Regression ये मूवी आयी थी साल 2015 में. ये एक Crime, Drama, Mystery मूवी है. इस मूवी के अंदर कहानी दिखाई गयी है एक लड़की की जो अपने पापा के ऊपर आरोप लगाती है की उसके पापा ने उसे Sexually Abuse किया है.
लेकिन उसके पापा बोलते तो हैं हाँ उसकी बेटी कभी झूट नहीं बोल सकती लेकिन उसको कुछ भी याद नहीं की वो अपनी बेटी के साथ कुछ ऐसा किया है.
जिसके बाद ये केस दिया जाता है एक डिडेक्टिव को उसकी ये जिम्मेदारी होती है की उसको किसी भी तरह से ये बात का पता लगाना है की आखिर सच में ऐसा कुछ किया है या नहीं.
लेकिन इसको Uncover करते-करते इसको पता लगता है एक बहुत बड़े राज के बारे में. आगे क्या होता है वो आप इस मूवी के अंदर देखिये. इस मूवी को रेटिंग्स मिले हैं 5.7/10 IMDb पर.
8. The Perks of Being a Wallflower (2012)
हमारी आठवीं मूवी हैं The Perks of Being a Wallflower ये मूवी आयी थी साल 2012 में. ये एक Drama, Romance मूवी है. इस मूवी के अंदर कहानी दिखाई गयी है एक लड़के की जो काफी डिप्रेस्ड लड़का होता है इसको कुछ दिमागी बिमारी भी होती है जिसके वजह से इसको हॉस्पिटल में इसको इलाज करवाना पड़ता है.
लेकिन उसके बाद ये आता है कॉलेज, कॉलेज में आता है तो ये किसी से भी बात करने में ज्यादा शर्माता है. लेकिन इसी बीच इसकी मुलाकात होती है दो लोगों से जो लोग इसके सीनियर होते हैं वो लोग इसके काफी अच्छे दोस्त बन जाते हैं और वो लोग को इस दुनिया से कोई मतलब नहीं होता.
दुनिया चाहे जो इनके बारे में सोंचे पर ये लोग यही काम करेंगे जो इनको पसंद है. क्योंकि यही लाइफ के जीने का तरीका है अगर हम लोगों के बारे में सोचते रह जाएंगे तो हम कभी भी वो नहीं पाएंगे. जिसके बाद ये लड़के को भी समझ में आ जाती है की आगे इस लड़के को किस तरह से जीना है. आगे इस लड़के के साथ क्या होता है वो आप इस मूवी के अंदर देखिये. इस मूवी को रेटिंग्स मिले हैं 8.0/10 IMDb पर.
9. Beauty and the Beast (2017)
हमारी नवीं मूवी है Beauty and the Beast ये मूवी आयी थी साल 2017 में. ये एक Fantasy, Family, Musical मूवी है. इस मूवी के अंदर कहानी दिखाई गयी है एक घमंडी Prince की एक बहुत ही स्वार्थी Prince की जो लोगों की बिलकुल भी परवाह नहीं करता.
एक दिन ये इसी तरह एक बूढ़ी औरत का अपमान कर देता है लेकिन वो बूढ़ी औरत एक Witch निकलती है और वो इसको एक श्राप देती है की तुम एक Beast में कन्वर्ट हो जाओगे लेकिन वो काफी गिड़गिड़ाता है तो उसपर ये दया कर के बताती है की अगर कोई लड़की तुम्हारे इस स्वरुप को देख कर भी तुमसे प्यार कर लेगी तो तुम बिलकुल ठीक हो जाओगे और पहले जैसे हो जाओगे.
लेकिन कौन लड़की इस भयानक चेहरे को भी देखते हुए इससे प्यार करेगी वो सब कुछ आप इस मूवी के अंदर देखिये. ये मूवी हिंदी में अवेलेबल है. इसे रेटिंग्स मिले हैं 7.1/10 IMDb पर.
10. Harry Potter (2001-2011)
हमारी आखरी मूवी है Harry Potter इसके बारे में तो आप सब लोग पहले से ही जानते होंगे और शायद Emma Watson इसी मूवी के कारण इतना ज्यादा फेमस हुई है. ये पूरी की पूरी सीरीज है जिसके अंदर आठ मूवी आयी है और आठ के आठ मूवी के अंदर Emma Watson आपको देखने को मिलेगी और ये पूरी सीरीज हिंदी में अवेलेबल है.
वैसे ये सीरीज बहुत फेमस है और बहुत से लोग इसके बारे में जानते हैं. इस मूवी के अंदर कहानी दिखाई गयी है एक Harry Potter नाम के लड़के की जिसे मौका मिलता है जादुई स्कूल में जाने की आगे इस पुरे सीरीज में इसकी कहानी दिखाई गयी है.