Top 10 Best Animation Movies in Hindi Dubbed

हेल्लो दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम बताने वाले हैं Top 10 Best Animation Movies in Hindi Dubbed बारे में. इसमें ज्यादातर मूवी हिंदी में उपलब्ध है तो चलिए शुरू करते हैं.

1. The Lorax (2012)

हमारी पहली मूवी है The Lorax यह मूवी आई थी 2012 में. इस मूवी के अंदर कहानी दिखाई गई है एक लड़के की जो कि एक ऐसी दुनिया में रहता है

जहां पर ज्यादातर चीजें प्लास्टिक की बनी हुई है. वहां पर पेड़ प्लास्टिक के यहां घर प्लास्टिक के यहां तक की वहां के गाड़ी भी प्लास्टिक के बने हुए है. ऐसी एक दुनिया के अंदर यह लड़का रहता है जहां पर इसकी एक बहुत अच्छी दोस्त भी है इसकी लाइफ का सपना है कि उसको बस एक बार पेड़ को देखना रियल लाइफ में पेड़ को देखना और उस लड़की को इंप्रेस करने के लिए यह लड़का अब निकल चुका है पेड़ को ढूंढने के लिए और यह जानने के लिए आखिर इस दुनिया से पेड़ कैसे पूरी तरह से गायब हो गए.

कोई ऐसा तरीका होगा जिससे कि पूरे पेड़ को वापस इस दुनिया के अंदर लाया जा सकता है. वह सब आप इस मूवी के अंदर देखिए यह मूवी हिंदी में अवेलेबल है. इसको रेटिंग मिले हैं 6.4/10 IMDb पर.

2. Puss in Boots (2011)

हमारी दूसरी मूवी है Puss in Boots यह मूवी आई थी साल 2011 में. इस मूवी के अंदर कहानी दिखाई गई है एक बिल्ली की जो कि एक लुटेरा है वह अमीर लोगों को लूटता है गलत लोगों को लूटता है और उन पैसों से गरीब लोगों का मदद करता है लेकिन यह काफी लालची भी है.

जिसके बाद उसको पता लगता है कुछ जादुई बीज के बारे में बीजों के बारे में एक ऐसी दुनिया के बारे में जो आसमान में बसी है जहां पर जाकर वह बहुत अमीर बन सकता है और वहां पर बहुत सारा सोना है.

वहां पर जाने का एक ही तरीका है जो है जादुई बीज जिनकी मदद से एक बहुत बड़ा विशाल पेड़ बनेगा जिससे कि वह उस दुनिया में जा सकते हैं और बहुत अमीर बन सकते हैं.

पर वहां तक पहुंचना बहुत ज्यादा खतरनाक है वहां पर बहुत सारे खतरे हैं ऐसे में क्या वह बिल्ली उस खजाने को प्राप्त कर पाता है या नहीं .वह आप इस मूवी के अंदर देखिए यह मूवी हिंदी में अवेलेबल है. इस मूवी को रेटिंग मिले हैं 6.6/10 IMDb पर.

3. Planes (2013)

हमारी तीसरी मूवी है Planes यह मूवी आई थी 2013 में. अगर आपने Cars मूवी देखी है तो यह मूवी उसी के यूनिवर्स का पार्ट है. Cars मूवी के अंदर आपने Cars की स्टोरी देखी थी उनकी रेस देखी थी लेकिन इस मूवी के अंदर आपको Planes की स्टोरी देखेगी Planes की रेस दिखेगी.

इस मूवी के अंदर कहानी दिखाई गई है एक Crop Dusting Planes के बारे में जिसका काम होता है खेतों के अंदर खाद्य डालना. लेकिन इसके जीवन का सपना होता है इसको एरियल रेस उस वर्ल्ड फेमस रेस के अंदर पार्टिसिपेट करना है जिसके अंदर दुनिया के सबसे बेस्ट Planes आते हैं.

ऐसे में एक खाद्य डालने वाला प्लेन उनसे पार्टिसिपेट कर पाता है या नहीं जीत पाता है या नहीं वह सब आप मूवी के अंदर देखिए यह मूवी हिंदी में अवेलेबल है. इसको सेटिंग्स मिले हैं 5.7/10 IMDb पर.

4. Penguins of Madagascar (2014)

हमारी चौथी मूवी है Penguins of Madagascar यह मूवी आई थी साल 2014 में. अगर आपने Madagascar मूवी देखी होगी तो आपको यह Penguins तो याद ही होंगे. उस मूवी के अंदर इनकी एक ही लाइफ को दिखाया गया था लेकिन इस मूवी के अंदर इनकी दूसरी लाइफ को दिखाया गया है जो सीक्रेट एजेंट की है.

जो भेष बदलकर रहते हैं और किसी को भी नहीं पता लगता है कि लोग सीक्रेट एजेंट है. इस बार इनको एक बहुत ही खतरनाक विलेन को रोकना है जो दुनिया को बर्बाद करना चाहता है ऐसे में यह Penguins क्या उसको रोक पाते हैं. वह आप मूवी के अंदर देखिए. यह मूवी इंग्लिश में अवेलेबल है. इसको रेटिंग्स मिले हैं 6.7/10 IMDb पर.

5. Smallfoot (2018)

हमारी पांचवी मूवी है Smallfoot यह मूवी आई थी साल 2018 में. इस मूवी के अंदर कहानी दिखाई गई है एक ऐसी दुनिया की जहां पर आते हिम मानव या Bigfoot उनको आप क्या सकते हैं जिनके बारे में आपने काफी बार सुना होगा कि पहाड़ों पर या बर्फीली जगहों पर हिम मानव रहते हैं Bigfoot रहते हैं.

लोग दावा भी करते हैं कि इसे काफी बार देखा गया है बर्फीले पहाड़ियों के ऊपर इन्हीं की स्टोरी इस मूवी के अंदर दिखाई गई है. जिन लोगों को Smallfoot से बहुत ज्यादा डर लगता है. इन लोगों को नहीं पता रहता कि इन लोगों के अलावा भी यहां पर इंसान रहते हैं दुनिया के अंदर. जिस जगह पर यह लोग रहते हैं जिस पहाड़ पर यह लोग रहते हैं उसकी ऊंचाई इतनी ज्यादा कि वह बादलों से भी ऊपर है.

इसी वजह से इन्हें नहीं पता कि इंसान भी इस दुनिया में रहते हैं लेकिन इसमें से कुछ लोगों ने Smallfoot के बारे में सुना होता है जिससे इन लोग बहुत ज्यादा डरते हैं इनको वो लोग राक्षस लगते हैं.

पर एक दिन एक इंसान उड़ते हुए पैराशूट की मदद से पहुंच जाता इनके जगह पर इनके पहाड़ पर जिसके बाद उनमें से एक हिम मानव देख लेता है उसको और Smallfoot पर चिल्ला कर वहां से भागता है कि यह तो राक्षस है सब लोगों को बताता है लेकिन कोई उसकी बात पर विश्वास नहीं करता.

अब वह अपनी बात को सिद्ध करने के लिए पहली बार अपने पहाड़ से नीचे यानी बादलों से नीचे आता है ताकि यह किसी Smallfoot को या इंसानों को लेकर जा सके. आगे क्या होता है यह आप इस मूवी में देख कर पता लगाइए. यह मूवी इंग्लिश में अवेलेबल. इसे रेटिंग्स मिले हैं 6.6/10 IMDb पर.

6. Flushed Away (2006)

हमारी छठी मूवी है Flushed Away ये मूवी आयी थी 2006 में. इस मूवी के अंदर कहानी दिखाई गयी है एक चूहे की जो अपने मालिक के घर के अंदर रहता है लेकिन एक दिन उसका दोस्त उनको फ्लश कर देता है टॉयलेट के अंदर जिसके बाद वो पहुँच जाता है गटर की दुनिया में यानी वहां जहाँ सारे चूहे रहते हैं गटर के अंदर.

जिसके बाद इसको किसी भी तरह वहां से बहार निकलना हैक्योंकि वो वापस जाना चाहता है अपने मालिक के पास अपने घर में. ये वहां से कैसे निकलता है वो सब कुछ आप इस मूवी के अंदर देखिये. ये मूवी हिंदी में अवेलेबल है. इसे रेटिंग्स मिले हैं 6.6/10 IMDb पर.

7. Batman Beyond: Return of the Joker (2000)

हमारी सातवीं मूवी है Batman Beyond: Return of the Joker ये मूवी आयी थी साल 2000 में. इस मूवी की नादर कहानी दिखाई गयी है Batman की यानी Bruce Wayne की. जो बूढा हो चूका है 70 या 80 साल का अब वो इस लायक नहीं है की वो Gotham शहर हो बचा सके.

जिसके बाद वो एक कॉलेज स्टूडेंट को ट्रैन करता है उसको सारी चीज़े सिखाता है की ताकि वो Batman की जगह ले सके क्योंकि Gotham शहर में Joker वापस आ चूका है. जिसको सब लोगों ने मान चूका था की ये मर चूका है.

लेकिन ये वापस आ चूका वो भी अपने गैंग के साथ जिसका नाम है Jokers. ऐसे में Batman क्या Joker को संभाल पायेगा वो आप पूरी मूवी देखेंगे तो पता चल जायेगा. ये मूवी हिंदी में अवेलेबल है. इसको रेटिंग्स मिले हैं 7.8/10 IMDb पर.

8. Gnome Alone (2017)

हमारी आठवी मूवी है Gnome Alone ये मूवी आयी थी साल 2017 में. इस मूवी में कहानी दिखाई गयी है एक लड़की की जो अपनी माँ के साथ अपने नए घर के अंदर आ कर शिफ्ट होती है लेकिन वह उसे बहुत सारे Glome दिखाई देते हैं जिन्हें गार्डेन में होना चाहिए लेकिन उन सब चीजों को अनदेखा कर वो अपने साफ़-सफाई में लग जाते हैं.

लेकिन रात होते ही ये सभी Glome जिन्दा हो जाते हैं उसके बाद वो इस लड़की को देखते हैं लड़की चिलाती है लेकिन लड़की को वो समझते हैं बताते हैं की हम यहाँ पर तुम्हारे घर की रक्षा करने के लिए आये हैं क्यों की दूसरे डायमेंशन से बहुत सारे मॉन्स्टर्स आते हैं और हामी लोग उनको रोकते हैं.

इस बार ये लोग बहुत भारी संख्या में आने वाले हैं इसलिए तुम और तुम्हरे दोस्त को हमारी मदद करने होगी. आगे क्या होगा इस मूवी के अंदर देखिये ये मूवी हिंदी में अवेलेबल है. इसको रेटिंग्स मिले हैं 5.6/10 IMDb पर.

9. The Book of Life (2014)

हमारी नवीं मूवी है The Book of Life ये मूवी आयी थी साल 2014 में. इस मूवी के अंदर कहानी दिखाई गयी है एक लड़के की जो एक लड़की से बहुत ज्यादा प्यार करता है.

इससे पहले की वो सारी बात उसको बताये उससे पहले ये मर जाता है उसको सांप काट लेता है. उसके बाद ये पहुँचता है मुर्दों की दुनिया में और वहां पहुँचने के बाद उसको इस लड़की की याद आती है वापस जाना चाहता है पृथ्वी पर ताकि उसके साथ वो अपना जीवन बिता सके.

लेकिन ये चीज़ तो लगभग नामुमकिन लगती है एक दिन इसको ऑफर मिलता है की कुछ चीज़े पूरी करनी होगी कुछ शर्तें माननी होगी जिसके बाद ये वापस जा सकता है पृथ्वी पर. आकिर वो क्या चीज़ है वो आप इस मो9विए के अंदर देखिये. ये मूवी इंग्लिश में अवेलेबल है इसको रेटिंग्स मिले हैं 7.3/10 IMDb पर.

10. Raya and the Last Dragon (2021)

हमारी दसवीं मूवी है Raya and the Last Dragon ये मूवी आयी थी 2021 में. इस मूवी के अंदर कहानी दिखाई गयी है Raya नाम की लड़की की जिसके पापा को और साथ ही साथ दुनिया के लगभग सभी को और ड्रैगन्स को कुछ Drooms नाम के प्राणियों ने पत्थर की मूर्ति के अंदर बदल दिया है.

अब Raya को इन सभी लोगों को अगर जिन्दा करा और वो द्रुमः को भागना है अपनी दुनिया से तो इसको पृथ्वी के लास्ट ड्रैगन को ढूँढना होगा. ये मूवी इंग्लिश में अवेलेबल है इसको रेटिंग्स मिले हैं 7.6/10 IMDb पर.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *