
Movies/Series Title : The Penthouse (2021)
Video Quality : WEBDL (Multi Quality)
Audio : Hindi (ORG)
Subtitle : Not Available
Series Season : Two
Series Episodes : 13 Complete
Platform : Netflix
Category : Drama, Mystery, Thriller
हेल्लो दोस्तों तो आज बात करेंगे 2021 में आई The Penthouse के सीजन 2 के बारे में। इसमे आपको कुल 13 एपिसोड देखने को मिल जाएंगे। तो इस कोरियन ड्रामा की कहानी में हमे दिखाया गया है Hera Palace जो की बहुत ही Luxury Pent House है। इसमे आपको मेन लीड के रूप में तीन महिलाओं को दिखाया गया है जिनके इर्द-गिर्द सारी कहानी घूमती है। जिसमे से एक बहुत ही अमीर परिवार से तालुक रखती है और हाँ वो चाहती है की उससे अमीर और कोई न हो पाए इसलिए वो कुछ भी कर सकती है। दूसरी वाली जो है वो अपनी बेटी के लिए कुछ भी कर सकती है अब तीसरी लड़की की बात करें तो वो एक गरीब है लेकिन वो अमीर बनने के लिए कुछ भी कर सकती है। इन तीनों की लाइफ ठीक ठाक चल रही होती है तभी फिर अचानक से ही सीरीज़ के शुरुआत में किसी का मर्डर हो जाता है उसके बाद से इस सीरीज़ की कहानी पूरे तरीके से बदल जाता है। आगे क्या होगा ये जानने के लिए इस सीरीज़ को देखें।