The Batman (2022) Movie Box Office Collection

तो आज हम इस ब्लॉग में The Batman मूवी के Box Office Collection के बारे में बात करेंगे और इसकी Success के बारे में बात करेंगे क्योंकि इस मूवी ने बहुत जबरजस्त Collection किया है और Worldwide ये मूवी बहुत ज्यादा Successful हुई है।
हम इस ब्लॉग में इस मूवी के Profit के बारे में बात करेंगे, इसने अपने बजट से कितना ज्यादा Profit कमाया है और ये कितनी Successful हुई है वो हर चीज आज हम इस ब्लॉग के माध्यम से जानेंगे।

The Batman मूवी जो की मार्च में Release हुई थी अब इसे Release हुए काफी समय हो गया है और अब ये OTT प्लेटफॉर्म HBO Max पर भी रिलीज हो गई है और इंडिया में आप इसे BookMyShow पर Hindi Language में देख सकते हैं Rent पर ले कर या खरीद कर।

ये मूवी एक बहुत Successful मूवी रही है DC के लिए MCU जितनी Successful तो नहीं रही पर DC को इतनी उम्मीद नहीं थी जितना की इस मूवी ने कलेक्शन कर लिया मुझे लगता है की किसी को भी इतनी उम्मीद नहीं थी।

इस मूवी ने अभी तक यानि 21 April तक इस मूवी ने 752.35 MILLION DOLLAR यानि की 5729 CRORE RUPEES का कलेक्शन कर लिया है और इस मूवी का बजट 185 MILLION DOLLAR यानि की 1408 CRORE RUPEES था।

अगर इस मूवी का प्रॉफ़िट निकाला जाए तो इस मूवी ने अपने बजट से चार गुना ज्यादा प्रॉफ़िट कमाया है यानि इसका टोटल प्रॉफ़िट 567 MILLION DOLLAR है जो की इंडियन रुपये में 4317 CRORE RUPEES होते है।

ये प्रॉफ़िट DC के लिए बहुत ज्यादा है क्योंकि DC की मूवी इतनी जल्दी इतना ज्यादा Successful नहीं होती है पर MCU की मूवीज बड़ी ही जल्दी Successful हो जाती है क्योंकि उनकी मूवीज की मांग सबसे ज्यादा है और हर कोई उनकी मूवीज का दीवाना है।

पहले Super Heroes की मूवीज को मज़ाक माना जाता था लोगों को लगता था की ये मूवीज केवल बच्चों के लिए है बड़ों के लिए ये मूवीज नहीं है। लेकिन 2008 में आई हुई Iron Man मूवी ने सब कुछ बदल दिया उसने हर चीज को पूरी तरीके से ट्रैन्स्फॉर्म कर के रख दिया।

अब इस तरह की फिल्मे बहुत से लोग को पसंद आने लगी हैं, लोग इन मूवीज को बहुत ज्यादा पसंद करने लगे हैं। इसका उदाहरण आप देख सकते है Spider-Man No Way Home को की ये मूवी कितना ज्यादा कलेक्शन किया है उसने 14000 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन किया और 12000 करोड़ से ज्यादा का प्रॉफ़िट कमाया जो की एक बहुत बड़ा अमाउन्ट है और बहुत बड़ा प्रॉफ़िट है।

मुझे लगता है की इन कुछ सालों में सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाली मूवी Super Hero मूवी ही है। 6 May को रिलीज होंने वाली मूवी यानि की Doctor Strange in the Multiverse of Madness फिर से Box Office के रिकॉर्ड तोड़ देगी और मुझे लगता है ये Spider-Man No Way Home मूवी का भी रिकॉड तोड़ देगी। मैं आशा करता हूँ की DC  भी MCU की मूवी से कुछ सीखेगा और उनकी मूवी भी बहुत ज्यादा अमेजिंग होंगी जैसे की MCU की मूवीज होती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *