Taali Web Series Review in Hindi Jio Cinema

Movies/Series Title : Taali (2023)
Video Quality : WEBDL (Multi Quality)
Audio : Hindi (ORG)
Subtitle : English
Series Season : One
Series Episodes : 06 Complete
Platform : Jio Cinema
Category : Drama


WATCH/STREAM ONLINE


हेल्लो दोस्तों तो आज हम बात करे वाले हैं Taali वेब सीरीज़ के बारे जो की Jio Cinema पर रिलीज़ हो चुकी है। इस सीरीज़ में कुल 6 एपिसोड हैं। इसमे मुख्य किरदार में आपको सुष्मिता सेन दिखाई पड़ेगी। देखा जाए तो सुष्मिता सेन एक अभिनेत्री के साथ साथ बेबाक महिला भी हैं जो की अपनी ज़िंदगी अपनी शर्तों पर जीती हैं। वह जब भी बड़े परदे पर आती है तो एक अलग चैलेंज के साथ आती हैं।

अगर इस सीरीज़ की कहानी की बात करें तो ये कहानी आधारित है श्रीगौरी सावंत की जीवन पर जो की एक ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट और मोटिवेशनल स्पीकर थीं। इस वेबसीरीज़ में आपको भारत में पूरी ट्रांसजेंडर कम्यूनिटी के लिए लम्बी कानूनी लड़ाई, अधिकार हासिल करना और उनकी सफलता की कहानी दिखाई गई है।

आपको बात दें की श्रीगौरी सावंत ही वो ट्रांसजेंडर हैं जिनके कारण बाकी के ट्रांसजेंडरों को नागरिकता का हक दिला पाई। उन्हे चुनाव लड़ने और वोट देने का अधीकार मिला और साथ ही वो सब भी मिला जो भारत के आम नागरिकों को मिलता है। तो इसकी कहानी की शुरुआत होती है 1988 से एक पुणे शहर के मोहल्ले जहां पर गणेश स्कूल में पढ़ने जाता है।

उसके परिवार में जो उसके पिता है वो पुलिस में थे, घर में उसकी माँ और एक बहन भी थी। इस सीरीज़ के पहले एपिसोड में हम देखते हैं की गणेश को अपने शरीर को देख कर लगता है की वो एक गलत शरीर में है। वो था तो लड़के की शरीर में लेकिन अंदर से उसे लगता है की वो लड़की है।

उसे लड़कियों की तरह कपड़े पहनना और डांस करना बेहद पसंद होता है। जब उससे स्कूल में सवाल किया जाता है की तुम बड़े हो कर क्या बनोगे तो वो कहता में माँ बनूँगा। जिसके बाद वहाँ पर बैठे बच्चे हँसते है और उसकी टीचर कहती है की लड़के कभी माँ नहीं बन सकते। आगे की कहानी जानने के लिए इस सीरीज़ को पूरा देखे।

Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments