Neeyat (2023) Movie Revie in Hindi

Movies/Series Title : Neeyat (2023)
Video Quality : WEBDL (Multi Quality)
Audio : Hindi (ORG)
Subtitle : English
Series Season : Not Available
Series Episodes : Not Available
Platform : Amazon Prime Video
Category : Crime, Thriller. Mystery


WATCH/STREAM ONLINE


हेल्लो दोस्तों तो आज हम बात करने वाले हैं Neeyat मूवी के बारे में जो आई थी साल 2023 में। अब देखा जाए तो Vidya Balan एक ऐसी महिला अभिनेत्री हैं जिन्होंने अपने जिद्द और अपने किरदारों के प्रति समर्पण के कारण उन्हे बॉलीवुड फिल्मों में लीड रोल तक पहुंचा दिया। उनकी ही फिल्म The Dirty Picture के कारण कितनी सारी महिला अभिनेत्रियों को जैसे Taapsee Pannu, Nushrratt Bharuccha और भी न जाने कितनी अभिनेत्रियों को मूवी के लीड रोल में आने का मौका मिला।

फिल्म में दिखाई गई कहानी एक अरबपति बिजनेसमैन आशीष कपूर से शुरू होती है। वह अपने कुछ खास दोस्तों को अपने जन्मदिन में स्कॉटलैंड में समुन्द्र के किनारे बनी एक विला में आने के लिए आमंत्रित करता है। फिर सारे दोस्त उस विला में आते हैं और साथ में ही डिडेक्टिव मीरा राओ भी वहाँ आती है जो की उन्ही खास मेहमानों में से एक होती है। कहानी में मोड़ तब आता है जब वहाँ पर आशीष कपूर की हत्या हो जाती है। आशीष की मौत कैसे हुई है इसी की जांच करना फिल्म मे खास पॉइंट है। शक के दायरे में पार्टी में आए हर मेहमान होते हैं।

खैर इस तरह की फिल्में आपने पहले भी काफी हॉलिवुड मूवी में देख रखी होगी इस फिल्म में ज्यादा कुछ नया नहीं है। इस फिल्म में Vidya Balan को एक सीबीआई ऑफिसर के रूप में दिखाया गया है जो की स्कॉटलैंड से आशीष कपूर को गिरफ्तार कर के भारत वापस लाना चाहती थी। इस फिल्म में अगर कमजोर कड़ी को देखा जाए तो वो Vidya Balan का किरदार ही है, इसे देख कर ऐसा लगता है की इस किरदार को कायदे से नहीं लिखा गया है।

Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments