Miraculous Ladybug & Cat Noir The Movie Where to Watch in Hindi

Movies/Series Title : Miraculous: Ladybug & Cat Noir, The Movie (2023)
Video Quality : WEBDL (Multi Quality)
Audio : Hindi (ORG), English (ORG)
Subtitle : English
Series Season : Not Available
Series Episodes : Not Available
Platform : Netflix
Category : Action, Animation, Adventure


WATCH/STREAM ONLINE


हेल्लो दोस्तों तो हम बात कारेने वाले हैं Miraculous: Ladybug & Cat Noir, The Movie के बारे में जो आई थी साल 2023 में। पहले हम इसके कहानी के बारे में बात देते हैं आपको, तो इस कहानी की शुरुआत में हम एक Wang Fu नाम के गार्डियन को देखते हैं जो हमे Miraculous जेम्स के बारे में बताता है जो ऐसे मैजिकल जेम्स थे जिसमे बेशुमार ताकत होती है।

जिस किसी के पास ये मैजिकल जेम्स होते है वो इस पावर को इस्तेमाल करने का हकदार बन जाता है पर इन सब में सबसे खतरनाक Butterfly Miraculous था, क्योंकी इसमे मौजूद Dark Butterflies किसी को भी अपने वश में कर के उसको Evil बनाने की ताकत रखती है और इस Miraculous का गलत हाथों में पड़ना बहुत ही विनाशकारी हो सकता था।

पर साथ ही इन बुराई का सामना करने के लिए दो गार्डियन्स Miraculous भी थे जिनका नाम Ladybug और Cat Noir Miraculous था। पर ये Miraculous अपने मालिक को खुद ही चुना करती थी अगर वो दोनों गार्डियन्स एक साथ मिल जाए तो बुराई का अंत कर सकते थे। इसके बाद हम Paris शहर में रहने वाली Marinnete नाम की लड़की को देखते हैं जिसके पापा की एक Bakers की दुकान थी और उसकी माँ Clothing Boutique में काम करती थी।

Marinnete एक शर्मीली लड़की थी जो लोगों के पास थोड़ा घबरा जाती थी। Marinnete जब कॉलेज पहुँचती है तो उससे गलती से एक बहुत अमीर लड़की का स्वेटर खराब हो जाता है इससे वो Marinnete से गुस्सा होकर उससे बदला लेने वाली होती है पर तब ही वहाँ Alia नाम की लड़की Marinnete को बचाने के लिए अपना कैमरा चालू कर देती है। कैमरा देख कर Chloe अपना गुस्सा छुपा कर अच्छा बनने का नाटक करती है। अब आगे की कहानी जाने के लिए इस मूवी को आप पूरा देखें।

Miraculous Ladybug & Cat Noir The Movie Where to Watch in Hindi

इस मूवी को आप Netflix पर English भाषा के साथ Hindi में भी देख सकते हैं। ये मूवी पूरे 01 घंटे और 45 मिनट का है। ये एक Animated मूवी है जो की 28 जुलाई 2023 को रिलीज़ हुआ था।


Miraculous: Ladybug & Cat Noir, The Movie in Hindi Download, Miraculous: Ladybug & Cat Noir, The Movie in Hindi Watch Online.


Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments