Jailer (2023) Movie Box Office Collection in India & Worldwide

Movies/Series Title : Jailer (2023)
Video Quality : WEBDL (Multi Quality)
Audio : Hindi (ORG), Tamil (ORG)
Subtitle : English
Series Season : Not Available
Series Episodes : Not Available
Platform : Amazon Prime Video
Category : Action, Drama, Thriller


WATCH/STREAM ONLINE


आप जानते ही होंगे की हमारे सूपस्टार रजनीकान्त बॉक्स ऑफिस किंग है। जब भी उनकी फिल्म आती है तो सिनेमा हॉल में धमाल मचा देती है। रजनीकान्त की फिल्म जेलर 10 अगस्त को सिनेमा हॉल में रिलीज़ हुई थी और वो अभी तक बहुत सी रिकार्ड तोड़ रही है। अभी तक केवल 6 दिन में 200 करोड़ के ऊपर तक की कमाई कर ली है और यह भी बताया जा रहा है की वर्ल्ड वाइड ये फिल्म 400 करोड़ का आकड़ा पार कर देगी।

जेलर मूवी को हर जगह से पॉजिटिव रिव्यू मिले हैं जिसके कारण यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखा रही है। जेलर एक एक्शन ड्रामा थ्रिलर फिल्म है जिसमें रजनीकांत और उनके साथ मोहनलाल, शिव राजकुमार और जैकी श्रॉफ मुख्य किरदार निभाते नजर दिखे हैं. सिर्फ 6 दिनों में जेलर ने मणिरत्नम की पोन्नियन सेल्वन पार्ट 1 जैसी फिल्मों की कलेक्शन के रिकॉर्ड को आसानी से तोड़ दिया है.

इस मूवी की बजट की बात करें तो वो 200 करोड़ है। अब अगर इसकी कहानी की बात करें तो इसमे एक बाप और बेटे की कहानी को दिखाया गया है। इस मूवी में रजनीकान्त हमे रिटायर्ड जेलर की भूमिका निभाते नजर आए हैं। उनका बेटा पुलिस की नौकरी करता है, और किसी बदमाश ने उनके बेटे की हत्या कर दिया है जिसके बाद रजनीकान्त अपने बेटे की बदला लेने की सोचते हैं।

Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments