
Movies/Series Title : Guns & Gulaabs (2023)
Video Quality : WEBDL (Multi Quality)
Audio : Hindi (ORG)
Subtitle : English
Series Season : One
Series Episodes : 07 Complete
Platform : Netflix
Category : Comedy, Crime, Romance
हेल्लो दोस्तों तो आज हम बात करने वाले हैं Guns & Gulaabs वेब सीरीज़ के बारे में। इस सीरीज़ में मुख्य भूमिका में हमे राजकुमार राव देखने को मिलते हैं और इस सीरीज़ को Netflix पर रिलीज़ किया गया है वो भी Hindi में। इस सीरीज़ में आपको कुल 7 एपिसोड देखने को मिलेंगे।
अब बात करे इस सीरीज़ के बारे में तो कहानी में हमे 90 की दशक की झलकियां दिखाई गई है जहां पर अफीम की खेती में बसे कस्बे में आत्माराम का बहरामी से कत्ल कर दिया जाता है। जो वहाँ मारा जाता है वो एक बहुत ही बदनाम क्रिमिनल होता है।
मोटेरसाइकिल की मरम्मत करने वाला उसका बेटा खड़े हो कर नकली आँसू बहा रहा होता है। इस 90 की दशक के सीरीज़ में आपको उस दौर की तमाम झलकियां देखने को मिलेगी। राजकुमार राव के लिए जो काम बड़े परदे पर मुश्किल है वो यहाँ पर बड़े ही आसानी से कर लेते हैं।
अपनी माशूका को खुशबू वाला लव लेटर लिखवाकर भेजना और रोमांस काफी दिलचस्प है इस सिरज में। इसमे जो दुलकर का ऑफिसर अर्जुन का किरदार है वो काफी लाजवाब है। उसकी बेटी होशियार है और बीवी खूबसूरत है। उसकी पारवारिक कहानी में एक ऐंगल बिन बुलाई प्रेमिका भी है। इस वेब सीरीज़ में कहानी मूल रूप से पुरुष किरदार के इर्द गिर्द ही बुनी गई है।