
Movies/Series Title : Swordsmith Village Arc (2023)
Video Quality : WEBDL (Multi Quality)
Audio : Hindi (ORG), Japanese (ORG)
Subtitle : English
Series Season : Three
Series Episodes : 11 Complete
Platform : Crunchyroll
Category : Action, Adventure, Anime, Fantasy
हेल्लो दोस्तों तो आज हम बात करने वाले हैं Demon Slayer के सीजन 3 के बारे में जो आई है साल 2023 में। इस सीरीज़ में कुल 11 एपिसोड हैं और इसे आप Crunchyroll पर हिन्दी में भी देख सकते हैं। इस सीरीज़ से पहले दो सीजन आ चुके हैं और इस सीजन का नाम है Swordsmith Village Arc.
इस सीजन की शुरुआत में हमे दिखाया जाता है की सीजन 2 की लड़ाई के बाद वहाँ पर एक काकुशी आता है और बैटल की बाद की तबाही देख कर वो हैरान होता है और कुछ देर बाद उसे वो चारों लोग देखाई देते हैं जो की बुरी तरह घायल हो गए थे। दूसरी तरफ मास्टर यानि Ubuyashiki ये खबर सुन कर बहुत ज्यादा खुश हो जाते हैं।
क्योंकी करीब 100 साल बाद कोई अपर रैंक का डीमन मारा गया था उन्हे लगता है की ये एक अच्छा शगुन है और डीमनस स्लैअर की ये नई पीढ़ी डीमन के राजा Mujan को भी जरूर मार गिराएगी। इसी के साथ मास्टर की तबीयत बिगड़ती ही जा रही थी और हमे ये भी पता चलता है की Mujan किसी तरह मास्टर के परिवार का हिस्सा है।
इसके बाद हम Akaza को देखते हैं जो की अपर रैंक 3 का डीमन है, Akaza एक दूसरे Dimension में था और इसे Infinity Castel कहा जाता है। इस जगह में अनगिनत कमरे और दरवाजे हैं जो किसी भूलभूलिया से कम नहीं है। Akaza मन में सोंचता है की उसे यहाँ बुलाया गया है यानि की डीमन स्लैअर ने किसी अपर रैंक वाले डीमन को मार गिराया है। आगे की कहानी जानने के लिए इस सीरीज़ को पूरा देखें।
Demon Slayer Swordsmith Village Arc Season 3 Complete in Hindi Dubbed Watch Online, Demon Slayer Swordsmith Village Arc Season 3 Complete in Hindi Dubbed Download.