Demon Slayer Kimetsu no Yaiba Season 2 Complete in Hindi Dubbed Watch Online & Download

Movies/Series Title : Mugen Train & Entertainment District Arcs (2021)
Video Quality : BLURAY (Multi Quality)
Audio : Hindi (ORG), English (ORG), Japanese (ORG)
Subtitle : English
Series Season : Two
Series Episodes : 18 Complete
Platform : Crunchyroll
Category : Action, Adventure, Anime, Fantasy


WATCH/STREAM ONLINE


हेल्लो दोस्तों तो आज हम बात करने वाले हैं Demon Slayer के दूसरे सीजन के बारे में। अगर देखा जाए तो इस सीजन में दो आर्क हैं पहला Mugen Train Arc जिसमे की 7 एपिसोड हैं और दूसरा Entertainment District Arcs इसमे कुल 11 एपिसोड हैं। ये सीरीज़ आपको Crunchyroll पर देखने को मिल जाएगी और ये सीजन हिन्दी में भी उपलब्ध है।

इस सीजन की शुरुआत में हम देखते हैं की एक लड़का लाइब्रेरी से बुक लेकर अपने घर की ओर जाता है और दूसरी तरफ उसके पेरेंट्स और रेलटिव उसकी तारीफ कर रहे होते हैं। फिर उसके पिता कहते हैं की चाहे हमारा कोई बच्चा नहीं हुआ हो पर हमे खुशी है की हमने इसे गोद लिया बस मुझे इस बात का दुख है की ये लड़का एक ऐसी बीमारी से जूझ रहा है जिसके वजह से ये दिन के समय बाहर नहीं जा सकता।

पर मुझे खुशी है की मैं जल्द से जल्द इसका इलाज ढूंढ लूँगा। फिर वो लड़का अपने रूम में चल जाता है जहां वो अकेला होता है फिर तभी हम देखते हैं की Akaza उस लड़के के पास आ जाता है और कहता है “आपने मुझे बुलाया था Lord Muzan”. तब Muzan पूछता है की क्या तुम्हें वो मिला जिसके लिए मैंने तुम्हें भेजा था तब Akaza कहता है की मुझे कहीं भी ब्लू स्पाइडर लिली नहीं मिली।

यह भी पता नहीं लग रहा की वो कहाँ उगती है पर में वादा करता हूँ की में आपके लिए वो ढूंढ कर ले आऊँगा। उसके बाद Akaza बताता है Muzan को की मैने एक Hashira को मार दिया है उसके बाद Muzan अपने एक ही अंगुले से Akaza को घायल कर देता है और कहता है की तुम बस एक ही Hashira को मार पाए। आगे की कहानी जानने के लिए इस सीरीज़ को पूरा देखें।


Demon Slayer Kimetsu no Yaiba Season 2 Complete in Hindi Dubbed Watch Online, Demon Slayer Kimetsu no Yaiba Season 2 Complete in Hindi Dubbed Download.


Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments