Demon Slayer Kimetsu no Yaiba Season 1 Complete in Hindi Dubbed Watch Online & Download

Movies/Series Title : Tanjiro Kamado, Unwavering Resolve Arc (2019)
Video Quality : BLURAY (Multi Quality)
Audio : English (ORG), Japanese (ORG)
Subtitle : English
Series Season : One
Series Episodes : 26 Complete
Platform : Netflix
Category : Action, Adventure, Anime, Fantasy


WATCH/STREAM ONLINE


हेल्लो दोस्तों तो आज हम बात करेंगे Demon Slayer के सीजन 1 के बारे में तो इस सीरीज़ का ये सीजन साल 2019 में आई थी। ये एक एक्शन, फेंटेसी सीरीज़ है। ये सीरीज़ अभी फिलहाल हिन्दी में नहीं आई है क्यों की इसकी राइट्स अभी भी केवल Netflix के पास है, Crunchyroll ने इसके इस सीजन को नहीं लिया इसी कारण से ये सीरीज़ हिन्दी उपलब्ध नहीं है।

तो आइए अब बात कर लेते हैं इसके पहले एपिसोड के बारे में तो इसके पहले एपिसोड के शुरुआत में हमे दिखाया गया है की एक लड़का, एक लड़की को अपने पीठ पर उठा कर कहीं ले जा रहा होता है और वो कहता है की तुम मर नहीं सकती में तुम्हें बचा लूँगा ये तुम्हारे बड़े भाई का वादा है।

तभी सीन दूसरे जगह शिफ्ट होता है जहां हम देखते हैं की Tanjiro कोयला बेचने के लिए शहर की ओर जाने वाला होता है तभी उसकी माँ कहती है की तुम्हें इतनी बर्फ में जाने की जरूरत नहीं है तभी Tanjiro कहता है की नई साल आने वाली है तो हम चाहते हैं की इस नई साल में हम पेट भर के खाना खाए इसलिए मुझे जाना होगा पर तभी उसके भाई और बहन उसके साथ जाने के लिए जिद करने लगते हैं पर बाद में उसके माँ और Tanjiro के समझाने पर वे मान जाते हैं।

फिर Tanjiro वहाँ से निकलता है पर रास्ते में उसे उसकी बहन Nezuko मिलती है वो उसके छोटे भाई को सुला रही थी नहीं तो वो बहुत रोता। अब तक Tanjiro शहर की ओर चला जाता है, अब शहर पहुँच कर Tanjiro चारकोल बेचने लगता है तभी हम देखते हैं की एक लड़का एक औरात से बचते हुए Tanjiro के पास आता है।

उसके बाद वो कहता है की प्लीज Tanjiro इसे सूंघ कर बताना इसे किसने तोड़ा है तब Tanjiro इसे सूंघ कर बताता है की इससे बिल्ली की गंध आ रही है, तभी वो लड़का उस औरात को कहता है की मैं पहले ही कहा था की मैंने इसे नहीं तोड़ा है। आगे की कहानी जानने के लिए इस सीरीज़ को पूरा देखें।


Demon Slayer: Kimetsu no Yaiba Season 1 Complete in Hindi Dubbed Watch Online, Demon Slayer: Kimetsu no Yaiba Season 1 Complete in Hindi Dubbed Download.


Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments