
Movies/Series Title : Breaking Bad (2008)
Video Quality : BLURAY (Multi Quality)
Audio : Hindi (ORG), English (ORG)
Subtitle : English
Series Season : One
Series Episodes : 07 Complete
Platform : Netflix
Category : Crime, Drama, Thriller
हेल्लो दोस्तों आज हम इस ब्लॉग में बात करने वाले Breaking Bad के Season 1 की हिन्दी डब के रिलीज डेट के बारे में जो की Zee Cafe नाम के चैनल पर आने वाली है तो इससे पहले हम आपको Breaking Bad के Season 1 की छोटी सी समरी दे देते हैं।
तो इसकी सीजन 1 की कहानी के शुरुआत में हमे दिखाया गया है Walter White को जो की एक Cara Van को सुनसान बंजर रेगिस्तान में भागते हुए ठोक देता है और इस टाइम वो बहुत डरा हुआ और परेशान था फिर वो Cara Van से बाहर निकलता है और उसे पुलिस के गाड़ी का साइरन की आवाज सुनाई देती है फिर वो वापस Cara Van में जाता है और अपना कैमरा बाहर ले कर आता है।
उसके बाद वो खुद का विडिओ रिकॉर्ड करना शुरू कर देता है और वो बोलता है की मेरा नाम Walter White है में New Mexico में रहता हूँ और में ये बताने के लिए विडिओ रिकार्ड नहीं कर रहा हूँ क्योंकि में एक अपराधी हूँ बस में इसलिए इसे रिकॉड कर रहा हूँ क्यों की में ये आखरी बार अपने परिवार से बात करने की कोशिश कर रहा हूँ।
फिर वो इस विडिओ में अपनी बीवी को आई लव यू कहता है फिर अपने बेटे से कहता है की कुछ दिनों में तुम्हें मेरे बारे में कुछ बाते पता चलेगी और तुम्हें मुझ पर गुस्सा भी आएगा लेकिन में तुमसे बहुत प्यार करता हूँ फिर वो अपने कैमरे को बंद करता है और अपने पर्स के साथ कैमरे को जमीन पर रख देता है फिर Victor वही पर रोड के बीच में जाता है जहां पर पुलिस का साइरन बज रहा होता है और अपने बंदूक को पुलिस की गाड़ी के पास पॉइंट कर देता है। आगे की कहानी को जानने के लिए इस सीरीज़ को पूरा देखिए।
Breaking Bad Season 1 Release Date and Time on Zee Cafe
अब अगर बात करे Breaking Bad के Season 1 की तो वो Zee Cafe पर 28 August 2023 को Monday से Friday ठीक 10:00 बजे रात को देखने को मिलेगा हिन्दी में। इसके Season 1 में कुल 7 एपिसोड हैं और ये सीरीज़ Netflix पर English में उपलब्ध है।