
Movies/Series Title : Blue Beetle (2023)
Video Quality : WEBDL (Multi Quality)
Audio : Hindi (ORG), English (ORG)
Subtitle : English
Series Season : Not Available
Series Episodes : Not Available
Platform : Amazon Prime, Video
Category : Action, Adventure, Sci-Fi
हेल्लो दोस्तों आज हम बात करेंगे Blue Beetle मूवी के बारे में जो आई है साल 2023 में और ये मूवी डीसी कॉमिक्स बुक पर आधारित है। इस फिल्म में जो कहानी दिखाई गई है वो Jaime Reyes के इर्द गिर्द घूमती नजर आएगी जो की कॉलेज से छुट्टी होने के बाद अपने घर जाता है। फिर उसे पता चलता है की उसका परिवार एक तरह के आर्थिक संकट से जूझ रहा है। जिस घर में वो सालों से रह रहे होते हैं उसे कभी भी खाली करना पड़ सकता है क्योंकी मकान मालिक ने भाड़े को तीन गुना बढ़ा दिया है। Jaime Reyes सोंचता है की वो नौकरी कर के अपने परिवार को आर्थिक सहायता पहुंचाएगा। उसी दौरान Jaime Reyes की मुलाकात Jenny Kord से होती है वो उसे Scarab देती है जिसे लेकर वो सुपर हीरो बन जाता है लेकिन इस दौरान उसे बहुत से परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
इस मूवी में Jaime Reyes और Blue Beetle के तौर पर Xolo Mariduena की ऐक्टिंग काफी बेहतर है। एक कॉलेज जाने वाला टीनएज लड़का जो की Blue Beetle सुपरहीरो बन जाता है ये काफी अछे ढंग से इस फिल्म में दिखाई गई है। इस फिल्म में कुछ सीन भले ही Iron Man, Spider-Man और Black Panther से मिलती जुलती हो लेकिन इसमे जो एक आम इंसान से सुपरहीरो बनने तक की जो यात्रा है उसे काफी रोचक तरीके से पेश किया गया है। फिल्म में Action और VFX दर्शकों को एक अलग ही तरह की दुनिया में ले कर चली जाती है। इस फिल्म में सुपरहीरो और विलेन के बीच की लड़ाई वाले दृश्य हमे काफी रोमांच से भर देती है। Jaime Reyes जब मुसीबत में फँसता है, तो उसका पूरा परिवार एक साथ होकर उसकी मदद करने के लिए निकल पड़ता है, इस सीन को फिल्म में बहुत ही सुन्दर तरीके से पेश किया गया है।