Black Panther Wakanda Series Is In the Works With Disney In Hindi

Black Panther Wakanda Series Is In the Works With Disney In Hindi

हेल्लो फ्रेंड्स तो आज मैं बात करने वाला हूँ MCU की Universe में आने वाली सीरीज Wakanda के बारे में जी हां Black Panther की Universe को अब पूरे तरीके से एक्सपैंड किया जा रहा है जिसे लेकर क्या डिटेल्स निकल कर आई है चलिए उसके बारे में बताते हैं. तो फ्रेंड्स Disney की इन्वेस्टर मीटिंग में Kevin Feige ने जो बात Black Panther 2 (Black Panther: Wakanda Forever) फ़िल्म से रिलेटेड कंफर्म की थी वो अब भी वही है यानी कि हमे इसे 08 July 2022 में देखने को मिलेगा.

जैसे कि उस फिल्म के लीड एक्टर Chadwick Boseman नही होंगे क्योंकि हाल ही में उनकी मृत्यु हो गयी थी. तो उसी सिलसिले में Diseny के तरफ से भी इस फ़िल्म में उनकी करैक्टर को री-कास्ट नही किया जाएगा और नाही किसी बॉडी डबल को इस्तेमाल किया जाएगा.

जिसपर बाद में CGI के मदद से Chadwick Boseman का फेस लगा कर इस फ़िल्म की कहानी को पूरा किया जाए क्योंकि अगर देखा जाए तो तब इस फ़िल्म की कहानी को लिखा गया था तब आमतौर पर उनकी करैक्टर को ही ध्यान में रख कर पूरा का पूरा काम किया गया था.

जिसका पूरा का पूरा क्रेडिट फ़िल्म के राइटर डायरेक्टर Ryan Cubler को जाता है और Chadwick Boseman डेथ के बाद इस फ़िल्म की कंफर्मेशन के हिसाब से तो यही लग रहा है कि MCU के Universe में भी Black Panther करैक्टर कक परइ तरह से मार दिया गया है जो बात मुझे इतनी ज्यादा पसंद नही आई है.

Kevin Feige ने अपनी इस कंफर्मेशन में एक और बात भी कंफर्म की थी कि इस बार Black Panther 2 में Wakanda में ज्यादा फोकस किया जाएगा जिसके बारे में लोग अब बहुत ज्यादा जानना चाहते हैं क्योंकि फ़िल्म ने बॉक्स आफिस पर काफी जबरजस्त कमाई की थी जिसका रीज़न इनकी पूरी की पूरी 90% की ब्लैक कास्ट और फ़िल्म का पूरा का पूरा वर्ल्ड था.

जिसे अब फिल्मों के हिसाब से देखा जाए तो उतनी अछि तरीके से एक्स्प्लोर नही किया जा सकता अब MCU के तरफ से भी DC की तरह से पूरी की पूरी तैयारी कर ली गयी है Black Panther के यूनिवर्स को पूरी तरीके से एक्सपैंड करने की.

Ryan Cubler ने एक प्रेस मीटिंग में बताया की Diseny के साथ मिल कर Wakana की सीरीज पर काम कर रहे हैं जो हमे Disney Plus पर देखने को मिलेगी और ये बात तो फैंस के लिए खास कर Black Panther फैंस के लिए बहुत ज्यादा अच्छी है लेकिन यही नही Ryan Cubler ने एक और बात भी कंफर्म की है कि उन्होंने Disney के साथ टेलेविज़न की इंडस्ट्री में 5 साल तक का कांटेक्ट किया है.

जिनमे वो और उनकी कंपनी पूरी तरीके से शामिल रहेगी यानी कि इन 5 सालों में Ryan Cubler Disney Plus के स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर कई सारे प्रोजेक्ट में बराबर के हिस्सेदार रहेंगे. यानी कि प्रोड्यूसर और उसी के साथ साथ Ryan Cubler ने ये भी कहा है उनके अंडर Marvel के भी काफी सारे प्रोजेक्ट हैं. वो प्रोजेक्ट क्या है उसकी तो उन्होंने कोई भी कंफेरमशन नही दी है.

अब ये बात तो साफ है कि Wakanda की सीरीज आ रही है Disney Plus पर उसके अलावा अब आप सभी को पता होगा की Black Panther का यूनिवर्स बहुत ज्यादा बड़ा है और हर एक काबिले का ट्रेडिशन भी अलग है और उसका रहन सहन भी. अगर उस पूरी की पूरी दुनिया को सिर्फ एक ही सीरीज में कवर किया जाए तो ये मुमकिन नही.

अब इससे फ़िल्म की मिस्ट्री काफी ज्यादा बढ़ जाती है कि Ryan Cubler ने इतनी बड़ी प्लानिंग Disney Plus के लिए बचा कर रखी थी Wakanda को ले कर तो फिर अभी Black Panther 2 में हमे क्या देखने को मिलेगा क्योंकि Kevin Feige ने Disney के मीटिंग में जो कहा था कि इस बार Black Panther 2 फ़िल्म Black Panther से ज्यादा Wakanda के कल्चर और उसके पूरे के पूरे यूनिवर्स पर फोकस करेगा और बाकी दूसरे करैक्टर पर भी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *