Best Top 07 Web Series in Hindi Dub

Best Top 07 Web Series in Hindi Dub AXNFILMS

आज हम इस ब्लॉग में कवर करेंगे WebSeries को। इस लीस्ट के अंदर हमने कई तरह की Web Series को कवर किये हैं वो चाहे Action हो Horror हो Adventure हो Comedy हो या Science Fiction हो हर तरह की Web Series आज आपको इस लिस्ट के अंदर मिलेगी और सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें ज्यादातर Web Series Hindi में मौजूद हैं, मतलब की आपको कोई भी Web Series समझने में कोई दिक्कत नहीं होगी। तो बिना किसी देरी के चलिए शुरू करते हैं।

1. Sneakerheads

हमारी 1st Web Series है Sneakerheads। ये Web Series आयी थी 2020 में, ये एक Comedy Webseries है। इस Web Series में पूरे 06 Episodes हैं और सारे Episode लगभग 24 से 25 मिनट के बीच में है।

इस Webseries के अंदर कहानी दिखाई गई है David की जो अपने परिवार को Vacations पर ले जाने के लिए 5000 डॉलर बचा कर रखा होता है लेकिन इसके दोस्त की ओर इसकी गलती के वजह से वो पैसे चले जाते हैं और ये अपने Family को नही बात सकता है कि अब इसके पास पैसे नही हैं और ये लोग Vacations पर नहीं जा पाएंगे।

अब इसके लिए वो लोग पैसे के जुगाड़ में लग जाते हैं कि किसी भी तरह 5000 डॉलर मिल जाये। जब ये लोग 5000 डॉलर का इंतज़ाम कर रहे होते हैं तो इन्हें पता चलता है कि एक खास तरह की Sneakers के बारे में की जो अगर ये लोग ढूंढ लाये तो इन्हें हज़ारो डॉलर मिल जाएंगे ।

इस Sneakers के अंदर ऐसी क्या खास है कि उसके लिए लोग हज़ारो डॉलर देने के लिए तैयार है, ये आपको इस Web Series को देखने पर ही पता चलेगा। ये काफी कमाल की Webseries है जो कि Hindi Language में available है। इस Webseries को रेटिंग मिले हैं 6.1/10 IMDB पर।

2. Emily In Paris

हमारी 2nd Web Series है Emily In Paris. ये Web Series आयी थी 2020 में, ये एक Comedy, Drama, Romance Web Series है। इस Webseries में टोटल 10 Episodes हैं और प्रत्येक Episode लगभग 30 मिनट की है।

इस Webseries के अंदर कहानी दीखाई गयी है कि एक Young American लड़की की जो एक मार्केटिंग फोरम के अंदर काम कर रही होती है जिसमे की वो मार्केटिंग फोरम अपने आप को Expend करना चाहता है जिसके लिए Decide करते हैं कि वो लोग अपने एक Empoloye भेजेंगे Paris।

पर वो Employe किसी कारण से नही जा पाता जिसके बाद मौका मिलता है Emily को की वो Paris में जाये और अब ये देखना है कि Paris में जा कर Emily की लाइफ कैसे बदलती है, वो आप इस Web Series को पूरा देख कर ही पता लगा पाएंगे और ये Hindi Language में available है। इस Web Series को रेटिंग मिले हैं 7.1/10 IMDB पर।

3. The Haunting of Bly Manor

हमारी 3rd Web Series है The Haunting of Bly Manor. ये Web Series आयी थी 2020 में ये एक Drama, Horror, Mystery Web Series है। इस Web Series का The Haunting of Hill House Web Series से कोई भी संबंध नही है बस ये Web Series उस Web Series की Followup Series है जैसे उसका नाम था The Haunting of Hill House वैसे ही इसका नाम है The Haunting of Bly Manor।

इस Web Series के अंदर कहानी दिखाई गई है एक औरत की जो जाती है Bly Manor में। वहां पर इसको दो बच्चों का ध्यान रखना होता है जिनके माता पिता अब इस दुनिया में नही हैं सिर्फ वो अपने अंकल के साथ रह रहे हैं।

पर वहां पहुंचने पर इस औरत को अहसास हो जाता है कि ये जगह बिल्कुल भी ठीक नही है यहां पर कुछ तो बहुत गलत है और यहां पर सदियों पुराना रहश्य भी छुपा हुआ है।

आखिर वो रहश्य क्या है, वो आप इस Web Series के अंदर देखिये और साथ हीं साथ इस जगह पर मौत का मतलब अंत नही है आखिर ये कैसे मुम्किन है वो आप इस Series के अंदर देखिये। ये Web Series Hindi Language में available है। इसको रेटिंग मिले हैं 7.4/10 IMDB पर।

4. Bridgerton

हमारी 4th Web Series है Bridgerton। ये Webseries आयी थी 2020 में ये एक Drama, Romance Web Series है।

इस Web Series के अंदर कहानी दिखाई गई है एक ब्रिटैन फैमिली की जिनकी सबसे बड़ी लड़की शादी के लायक हो गयी है पर अभी तक उसको कोई भी लड़का नही मिला है जो उसके लिए Suitable हो और यही इसके लिए सबसे बड़ी प्रॉब्लम है, क्योंकी बाकियों को उनके लिए हर एक को Suitable लड़का मिल चुका है और उनके वजह से इनकी फैमिली का प्रेशर आ रहा है और जल्दी से जल्दी अपने लिए एक Suitable लड़का ढूंढना है एक परफेक्ट लड़का ढूंढना है।

क्या इसको भी एक परफेक्ट लड़का मिल पाता है या नही वो आप इस Webseries को देख कर जान पाएंगे। ये Web Series Hindi में available है। इसको रेटिंग्स मिली है 7.4/10 IMDB पर।

5. The Gift

हमारी 5th Web Series है The Gift. यह Web Series आयी थी 2019 में और इसके 2 Seasons आये हैं 2019 और 2020 में दोनों हीं Hindi Language में available है।

इस Webseries की कहानी के अंदर दिखाया गया है कि एक लड़की की जिसका नाम है Atiye और इस लड़की को Abstract Painting बनाने का बहुत सौख होता है। ये बचपन से ही इस तरह का Paintings बना रही होती है, लेकिन एक दिन इसको पता लगता है कि इस तरह की Paintings हज़ार साल पुराने एक मंदिर के अंदर मिली है।

जिसके बाद ये थोड़ा सा shocked होती है कि आखिर ऐसा कैसे possible है कि ये जो paintings बना रही है वो हज़ारों साल पहले बनाई जा चुकी है, और साथ ही साथ इसको एक बूढ़ी औरत दिखती है जो समय-समय पर दिखती है और समय-समय पर गायब हो जाती है। आखिर इन सब चीज़ों के पीछे की मिस्ट्री क्या है।

वो आप इस Web Series के अंदर देखिये। मैं आपके इंटरेस्ट बढ़ाने के लिए बात दूं कि इस लड़की के पास Atiye के पास कुछ ऐसी पावर है जिसके जरिये ये टाइम को manipulate कर सकती है और उसके अंदर छेड़-छाड़ कर सकती है।

इस Web Series के अंदर कई लोगों के पास अलग-अलग तरह के Super Powers भी हैं। ये Web Series Hindi Language में available है और इसे रेटिंग्स मिले हैं 7.4/10 IMDB पर।

6. Criminal: UK

हमारी 6th Web Series है Criminal: UK. ये एक Crime, Drama, Thriller Web Series है। जो आयी थी 2019 में और इसका Season 2 आया था 2020 में। दोनों हीं Seasons Hindi Language में available है।

ये Webseries बेस्ड है interrogation room के ऊपर जहां पर कोई भी suspect होते हैं उनसे पूछ-ताछ की जाती है। इस Web Series के अंदर दिखाए गए हैं बहुत सारे लोग जो कि crime करके आते हैं, जो suspect होते हैं और जिन पर संदेह होता है कि हां इन्होंने crime किया होगा पर उनके खिलाफ कोई भी सबूत नही होते हैं तब उनको interrogation रूम के अंदर लाया जाता है और वहां पर उनसे पूछ-ताछ की जाती है। उन सब से उगलवाया जाता है कि हां उन्होंने ही crime किया है।

पर यहां पर ध्यान रखने वाली बात यह है कि उनको मारा या पीटा नही जाता है बस दिमाग के मदद से उनकी दिमाग से वो बाते निकाले जाते हैं और उनका गुनाह कबूल करवाया जाता है।

इस Web Series में किसी एक देश के नही अलग-अलग देश के अलग-अलग interrogation रूम को दिखाया गया है, की वहां के लोग क्या-क्या तरीका अपनाते हैं suspect से उनके जुर्म कबूलवाने के लिए। ये काफी अच्छी Webseries है।

इस Web Series को देख कर आपको पता चलेगा कि कैसे criminals अपने crime को छुपाने की किस-किस तरह से कोशिश करते हैं। ये Web Series Hindi Language में available है और इसे रेटिंग्स में मिले हैं 7.6/10 IMDB पर।

7. The Alienist

हमारी 7th Webseries है The Alienist. यह Web Series आयी थी 2018 में और इसका सीजन 2 आया है 2020 में। ये एक Crime, Drama, Mystery Web Series है।

इस Web Series के अंदर कहानी दिखाई गई है कि एक Alienist की जिसका काम होता है Crime, Mystery को uncover करना और Mysteries को solve करना। ये Criminal के दिमाग को पढ़ने में बहुत ज्यादा एक्सपर्ट होते हैं और इसे पता होता है कि आखिर कैसे Criminal Crime करते हैं क्योंकि ये Criminal Psychologist है।

आगे इनको पता चलता है एक ऐसे criminal के बारे में जो छोटे-छोटे बच्चों का murder कर रहा है और वो लगातार बच्चों का murder किये जा रहा है।

आखिर वो ये सब क्यों कर रहा है ये किसी को भी नही पता और पुलिस भी इस mystery को uncover नही कर पायी है। जिसके बाद ये काम दिया जाता है Dr. Laszlo को की वो इस रहस्य को uncover कर के बताए कि कौन इन बच्चों का murder कर रहा है और क्यों कर रहा है।

इस Webseries का Season 1 English Language में उपलब्ध और Season 2 Hindi Language में available है। इस Webseries को ratings मिले हैं 7.7/10 IMDB पर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *