
दोस्तों आज इस ब्लॉग के अंदर हम बात करने वाले हैं Sci-Fi (Science Fiction) वेब सीरीज के बारे में. इस ब्लॉग के अंदर आपको नए नए वेब सीरीज देखने को मिलेगी जो बिलकुल आपको बहुत ज्यादा पसंद आएगी. तो चलिये शुरू करते हैं.
1. Resident Alien
हमारी पहली वेब सीरीज है Resident Alien ये वेब सीरीज आयी थी साल 2021 में.
इस वेब सीरीज के अंदर कहानी दिखाई गयी है एक Alien की जो अपने स्पेसशिप के साथ आता है पृथ्वी पर लेकिन उसी बिच उसके स्पेसशिप पर एक बहुत भारी बिजली गिरती है जिसके वजह से इसका स्पेसशिप क्रैश हो जाता है एक छोटे से Small Town Colorado के अंदर और वहां पर ये अपनी पहचान बदल लेता है.
एक डॉक्टर को मार कर उसकी पहचान चुरा लेता है उसी के तरह बन जाता है. इंसान किस तरह व्यवहार करते हैं किस तरह बाते करते हैं सबको सिखने के लिए ये टेलीविज़न और किताबों का सहारा लेता है.
वहां से ज्ञान लेता है जिसके बाद ये इंसानों के साथ घुलने मिलने लगता है क्योंकि पृथ्वी पर एक सीक्रेट मिशन के तहत आया है और दूसरी तरफ US मिलेट्री भी इसे ढूंढ रही है क्योंकि उनको चाहिए इसका स्पेसशिप ताकि वो अपने टेक्नोलॉजी को अपग्रेड कर सके और बहुत ज्यादा एडवांस हो सके.
अब दूसरी तरफ उस Small Town के अंदर एक मर्डर हो जाता है और वो भी एक डॉक्टर का जिसके बाद पुरे टाउन के अंदर एक यही डॉक्टर बचा हुआ है. अब इसके ऊपर जिम्मेदारी है की इसको पता लगाना है की आखिर इसका मर्डर कैसे हुआ. अब इसे उसका पोस्टमार्टम करना है सारी चीजें करनी है.
आखिर इसका सीक्रेट मिशन क्या है US की मिलेट्री इसे पकड़ पाती है या नहीं और उस टाउन के अंदर मर्डर कौन कर रहा है ये सारी चीजें मिल कर इस वेब सीरीज को बहुत ज्यादा इंटरेस्टिंग बनाती है. जिसके वजह से इसको IMDb पर रेटिंग मिले हैं 8.4/10.
2. The Expanse
हमारी दूसरी वेब सीरीज है The Expance ये वेब सीरीज आयी थी साल 2015 में. इसके अब तक पांच सीजन आये हैं. इस सीरीज के अंदर कहानी दिखाई गयी है 24 सेंचुरी की जब इंसान बहुत ज्यादा एडवांस हो गए हैं वो लोग पृथ्वी को छोड़ कर मार्स पर जा कर रहने लगे हैं.
साथ ही साथ एस्टरॉयड बेल्ट में जा कर रहने लगे हैं अपने सोलर सिस्टम की. काफी समय से मार्स के ऊपर बहुत सारे लोग जाने लगे थे जिसकी वजह से मार्स के ऊपर बहुत से लोगो की संख्या बढ़ गयी है. इसके वजह से वहां पर उनकी करेंसी बन गयी है वहां पर खुद की आर्मी है वहां पर उनकी खुद की सरकार भी है.
जिसकी वजह से अब सोलर सिस्टम के अंदर अब दो सुपर पावर बन गयी है अब एक है पृथ्वी और दूसरी है मार्स. यहाँ पर वही सिचुएशन बन रही है जो यहाँ पर कोल्ड वॉर के समय थी. पृथ्वी और मार्स के बीच बहुत ज्यादा तना तनी चल रही है.
आखिर ये तना तानी क्यों चल रही है और ये कहाँ जा कर रुकेगी वो सब कुछ आप इस वेब सीरीज के अंदर देखिये. इस वेब सीरीज IMDb पर रेटिंग्स मिले हैं 8.5/10.
3. The Boys
हमारी तीसरी वेब सीरीज है The Boys ये वेब सीरीज आयी थी साल 2019 में. अब तक आपने जितनी सुपर हीरोज मूवी देखी होगी वेब सीरीज देखी होगी ये उन सभी से अलग है क्यों की इसके अंदर सुपर हीरोज को विलेन की तरह दिखाया गया है.
अभी तक आपने बहुत सारी मूवी के अंदर MCU या DC के अंदर देखा होगा की सुपर हीरोज किस तरह दुनिया को बचाते होंगे लेकिन उनके द्वारा किये गए नुक्सान को गलत कामों को नहीं दिखाया जाता उन मूवी के अंदर उन वेब सीरीज के अंदर.
लेकिन इस वेब सीरीज के अंदर उन सभी चीजों को बखूबी दिखाया गया है. इस वेब सीरीज के अंदर दिखाया गया है की कैसे सुपर हीरो अपने शक्ति के घमंड में चूर होकर कितने गलत काम करते हैं.
उन सभी चीजों को इस वेब सीरीज के अंदर दिखाया गया है की वो लोग भी अय्याशी करते हैं वो लोग भी एकदम परफेक्ट नहीं होते और उनसे भी गलतियां होती है. उन सभी चीजों को इस वेब सीरीज के अंदर दिखाया गया है.
इस वेब सीरीज के अंदर दिखाया गया है इंसानों को और सुपर हीरोज को लड़ते हुए क्योंकि सुपर हीरोज बहुत सारी ऐसी गलती किये है जिसको वो लोग मानने के लिए तैयार नहीं हैं जिसके वजह से इंसानों ने डिसाईड किये है की अब वो लोग इनकी गलतियों की सजा देंगे. क्यों इंसान कभी सुपर हीरो को हरा पाएंगे वो सभी चीज़ आप इस वेब सीरीज के अंदर देखिये. इस वेब सीरीज को रेटिंग मिले हैं IMDb पर 8.7/10.
4. Tribes of Europa
हमारी चौथी वेब सीरीज है Tribes of Europa ये वेब सीरीज आयी थी साल 2021 में. इस वेब सीरीज के अंदर कहानी दिखाई गयी है पृथ्वी की जो पूरी तरह से तबाह हो जाती है जिसके बाद साल 2014 में कुछ इंसान होते हैं जो लोग बच जाते हैं.
ये लोग अलग अलग कबीले बना कर रह रहे होते हैं. लेकिन इनमे से किसी को भी ये नहीं पता होता है की आखिर पृथ्वी क्यों बर्बाद हुई थी पृथ्वी पर विनाश क्यों हुआ था. यहाँ के लोगों का मानना है की टाइटन नाम का जो कबीला है उसको जरूर पता होगा की आखिर दुनिया क्यों समाप्त हुई थी क्यों की उनकी टेक्नोलॉजी बहुत ज्यादा एडवांस है.
जब पृथ्वी का विनाश हुआ था तो दुनिया कि सारी टेक्नोलॉजी नष्ट हो गयी थी. लेकिन कहा जाता है की टाइटंस बच गए थे और उनके पास अभी भी एडवांस टेक्नोलॉजी है. जिसकी वजह से अभी भी वो लोग जिन्दा है और बहुत ही आराम से वो लोग रह रहे हैं.
लेकिन इसी बिच एक जहाज उड़ते हुए आता है उनमे से एक कबीले में उसमे तीन भाई बहन होते हैं वहां पर पहुँचते हैं. वहां पर एक आदमी घायल अवस्था में होता है और वो एक मैजिकल क्यूब देता है और वो बोलता है की इसको किसी भी हालात में किसी गलत आदमी के हाँथ में मत लगने देना और वो अपने आप को टाइटन का निवासी बताता है.
जिसके बाद लोगों को विश्वास हो जाता है सच में टाइटंस नाम की सभ्यता है और वो लोग बच गए थे उस विनाश से आखिर टाइटंस कैसे बच गए थे और इस मैजिकल क्यूब का क्या रहश्य है वो सब कुछ आप इस वेब सीरीज के अंदर देखिये. इस वेब सीरीज को रेटिंग्स मिले हैं IMDb पर 6.8/10.
5. Travelers
हमारी पांचवी वेब सीरीज है Travelers ये वेब सीरीज आये थी साल 2016 में. इस वेब सीरीज के अंदर कहानी दिखाई गए है फ्यूचर की. जब फ्यूचर में ओजोन लेयर पूरी तरह से तबाह हो जाती है, पृथ्वी लगभग बर्बाद हो जाती है इंसानों की टेक्नोलॉजी इतनी एडवांस है की अब वो बंकर्स बना कर रह रहे हैं वहां पर जिन्दा हैं.
बस इंसानों को एक ही बात का अफ़सोस है की वो लोग पास्ट में अपने आप को नहीं सुधार पाये अपने आप को नहीं समझा पाये की पर्यावण कितना ज्यादा जरूरी है. पेड़ पौधों की कितनी ज्यादा हमें जरूरत है और आज वो लोग पछता रहे हैं.
लेकिन इनकी टेक्नोलॉजी इतनी ज्यादा एडवांस है की इन्होंने एक टाइम मशीन बना ली है. एक ऐसा तरीका निकाल लिया है की ये लोग अपने लोगों को पास्ट में भेज सकते हैं उन गलतियों को रोक सकते हैं जिसके जरिये ये लोग पास्ट को बचा सकते हैं जिससे इनका फ्यूचर भी सिक्योर हो जाये.
ये लोग अपने लोगों को पास्ट में भेजते हैं ख़ास तरह की टेक्नोलॉजी के मदद से. सबसे पहले ये पता लगाते हैं की सबसे पहले किसकी मौत होने वाली है कुछ ही सेकण्ड में और जैसे उसकी मौत हो जाती है तो वे लोग एक ट्रेंड बन्दे को जो उसकी लाइफ के बारे में सबकुछ जानता है उसका चाल चलन जानता है.
उसका दिमाग के अंदर इस आदमी को भेज देते हैं और वो पास्ट के अंदर तुरंत पहुँच जाता है. वहां पर वो अपने काम करने में लग जाता है. इनलोगों ने एक पूरी टीम को भेजा और साथ में ही बहुत और भी टीम गयी हैं ताकि वो लोग मिल कर फ्यूचर को सिक्योर कर सके और पास्ट को बचा सके.
क्या ये लोग इस मिशन में सफल होंगे या नहीं वो सबकुछ आप इस वेब सीरीज के अंदर देखिये. इस वेब सीरीज को रेटिंग्स मिले हैं 8.1/10 IMDb पर.
6. Titans
हमारी छठी वेब सीरीज है Titans ये वेब सीरीज आयी थी 2018 में. इस वेब सीरीज के अंदर कहानी दिखाई गयी है कुछ जवान सुपर हीरोज और उसकी टीम की. जो लोग अभी अभी टीम के अंदर ज्वाइन हुए हैं लेकिन इनमे से किसी को भी टीम में काम नहीं करना आता है.
दूसरी तरफ इनके पीछे कुछ ऐसे लोग पड़े हैं जो बुरी सक्तियों को इस्तेमाल कर दुनिया पर राज़ करना चाहते हैं. ऐसे में आगे क्या होता है वो सब आप इस वेब सीरीज को देख कर ही जान पाएंगे. इस वेब सीरीज को रेटिंग्स मिले हैं 7.7/10 IMDb पर.
7. October Faction
हमारी सातवीं वेब सीरीज है October Faction ये वेब सीरीज आयी थी साल 2020 में. इस वेब सीरीज के अंदर कहानी दिखाई गहि है एक फैमिली की जिसमे जो माता पिता हैं वो एक सीक्रेट एजेंट हैं जो मॉन्स्टर्स को मारते हैं उनका शिकार करते हैं जिसके लिए इनको पैसे भी भी मिलते हैं क्यों की ये लोग सीक्रेट एजेंट है ये लोग अपनी आइडेंटिटी दुनिया से छुपा कर रखते हैं.
उसी बीच जो उनके बच्चे हैं वो गलती से एक Witch को जिन्दा कर देते हैं जो इनके फैमिली के अनादर अब आ गयी है अब क्या होता वो सब इस वेब सीरीज के अंदर देखिये. इसे रेटिंग्स मिले हैं 6.1/10 IMDb पर.
8. Daybreak
हमारी आठवीं वेब सीरीज है Daybreak ये वेब सीरीज आयी थी साल 2019 में. इस वेब सीरीज के अंदर कहानी दिखाई गयी है पृथ्वी की जिसमे बहुत बड़ा विस्फोट होता है केमिकल वेपन का विस्फोट होता है जिसमे जितने भी एडल्ट है जितने भी बड़े लोग हैं वो सब लोग मारे जाते हैं और सिर्फ बच्चे बचते हैं.
अब बच्चे इस दुनिया में अकेले हैं ऐसे में ये लोग क्या क्या करते हैं वो सब कुछ आप इस वेब सीरीज के अंदर देखिये. इसको रेटिंग्स मिले हैं 6.7/10 IMDb पर.
9. Transformers: War for Cybertron
हमारी नवीं वेब सीरीज है Transformers: War for Cybertron ये वेब सीरीज आयी थी साल 2020 में. इस वेब सीरीज के अंदर कहानी दिखाई गयी है Transformers के प्लेनेट Cybertron के बारे में.
अभी तक हमने जितनी भी मूवी देखी है उनके अंदर हमें पृथ्वी की कहानी दिखाई गयी है की कैसे Autobots हमें बचाते हैं पृथ्वी को Decepticone से. पर हमें इस वेब सीरीज के अंदर देखने को मिलेगी Cybertron की स्टोरी जिसमे हमें दिखाएगी Autobots की और Desepticones की पूरी स्टोरी की इनके बीच में युद्ध कैसे हुआ.
आखिर इनके बीच में इतनी दुश्मनी क्यों है वो सब आपको इस वेब सीरीज के अंदर पता चलेगा. इस वेब सीरीज को रेटिंग्स मिले हैं 7.4/10 IMDb पर.