
Movies/Series Title : 1920: Horrors of the Heart (2023)
Video Quality : WEBDL (Multi Quality)
Audio : Hindi (ORG)
Subtitle : English
Series Season : Not Available
Series Episodes : Not Available
Platform : Disney+ Hotstar
Category : Horror, Mystery, Thriller
हेल्लो दोस्तों तो आज हम बात करने वाले हैं 2023 में आई 1920: Horrors of the Heart मूवी के बारे में। जब महेश भट्ट ने साल 2002 में Raj मूवी बनाई थी तो उस समय फिल्म के साथ उसके गाने भी हिट हुए थे उसके बाद से महेश भट्ट ने इस फिल्म के जॉनर को कभी नहीं छोड़ा और उसके बाद इसी तरह के और भी हॉरर फिल्में बनाने लगे।
इस फिल्म की कहानी एक लड़की के इर्द गिर्द घूमती है जिसका नाम मेघना होता है। जो अपने 21वें बर्थडे पर अपने पिता को अपने बॉयफ्रेंड के बारे में बताने के लिए सोंचती है तभी उसे पता चलता है की उसके पिता ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है। फिर मेघना अपने पिता के आत्महत्या के कारण का पता लगाने की कोशिश करती है तो उसे पता चलता है की उसकी माँ राधिका उसके पिता की मौत की जिम्मेदार है। उसकी माँ उसके पिता को मेघना जब छोटी थी तभी छोड़ कर चली गई थी। अब मेघना अपने पिता के आत्मा की मदद से अपनी माँ के परिवार को बर्बाद करने का फैसला करती है।
अगर बात करें फिल्म की मेकिंग की तो विक्रम भट्ट की अगर पुरानी फिल्मों को देखें तो उस तरह की VFX इत्यादि इस फिल्म में नजर नहीं आती। इस फिल्म की कहानी की बात करें तो वो भी काफी परिडेकटेबल था जो की दर्शक इसकी कहानी के बारे आसानी से पता लगा पा रहे थे की कहानी में आगे क्या होने वाला है। कहने को तो यह हॉरर म्यूजिकल फिल्म है। लेकिन देखा जाए तो मूवी में अगर लोरी वाले गाने को छोड़ दें, तो ऐसा कोई गाना नहीं जो दिल को छु सके।